Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यानी मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सुबह से ही पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लग गया. जैसे ही अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, अखिलेश ने जताया आभार
राजनीतिक मतभेदों से इतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.” इस पर अखिलेश यादव ने भी तत्काल जवाब देते हुए सीएम योगी के प्रति आभार जताया.

मायावती ने भी दी बधाई, अखिलेश ने किया धन्यवाद
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. उनके सुखी व दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनाएं.” इस पोस्ट का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने मायावती को धन्यवाद दिया.

सपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, जगह-जगह लगे पोस्टर
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जगह-जगह उनके पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. कई जगह रक्तदान, फल वितरण, और पौधरोपण जैसे सेवा कार्य भी आयोजित किए गए हैं.
राजनीतिक संदेश भी दे गया यह जन्मदिन
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सियासी गलियारों में एक हलचल भी देखी गई. सीएम योगी और मायावती जैसे बड़े नेताओं की ओर से आई शुभकामनाओं को सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है. यह स्पष्ट है कि अखिलेश यादव राज्य की राजनीति में अब भी एक मजबूत और प्रभावशाली चेहरा बने हुए हैं.