24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव का वार: भाजपा ने नौजवानों की जिंदगी में घना अंधेरा कर दिया, हर विभाग बेचने की साजिश!

Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है. नौकरियों को आउटसोर्स कर बेरोजगारी बढ़ाई गई है. विभागों का निजीकरण युवाओं को नौकरी और आरक्षण से वंचित करने की साजिश है. सरकार लाठीचार्ज से युवाओं की आवाज दबा रही है.

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहा है और भाजपा ने जानबूझकर सभी विभागों की नौकरियों को आउटसोर्स कर नौजवानों की जिंदगी में अंधकार भर दिया है.

बिजली विभाग पर निजीकरण की साजिश का आरोप

अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा साजिश के तहत लगातार विभागों का निजीकरण कर रही है. अब सरकार की नजर बिजली विभाग पर है, जिसे अपने करीबी लोगों को सौंपने की तैयारी है. इससे हजारों युवाओं को नौकरी और आरक्षण के अधिकार से वंचित किया जा रहा है.

आरक्षण और भर्तियों में भेदभाव का आरोप

उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती हो या मेडिकल और अन्य क्षेत्रों की नियुक्तियां हर जगह आरक्षण की अनदेखी की जा रही है. सरकार युवाओं को लगातार अपमानित कर रही है. जब भी युवा अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं.

हजारों पद खाली, फिर भी भर्ती नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं लेकिन इन्हें भरने की कोई गंभीर कोशिश नहीं की जा रही है. भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनके भविष्य को बर्बाद करने की दिशा में बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel