27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश का विस्फोट: योगी राज में जमीन हड़प, विरासत तबाह और आम की लूट, ये है विकास?

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर हमला बोला. कहा—भाजपा राज में जमीनों पर कब्जा, विरासत का विनाश और आयोजन में अव्यवस्था हावी है. अयोध्या-गोरखपुर में लोगों को उजाड़ा गया, आम महोत्सव में भी लूट मच गई. सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

Akhilesh Yadav News: सोमवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमि अधिग्रहण के नाम पर जनता का शोषण किया जा रहा है. अयोध्या और गोरखपुर का हवाला देते हुए अखिलेश बोले—“जहां देखो, भाजपा के लोग जमीन कब्जाने पहुंच जाते हैं. अयोध्या में लोगों के घर उजाड़ दिए गए, लेकिन उन्हें मुआवजा तक ठीक से नहीं मिला. वहीं गोरखपुर में ‘विरासत गलियारा’ के नाम पर लोगों को घर से बेदखल किया जा रहा है.”

“आस्था को व्यापार बना रही है भाजपा सरकार”

अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ‘कॉरिडोर संस्कृति’ के नाम पर सांस्कृतिक विरासत को मिटा रही है. गलियों और ऐतिहासिक इलाकों को तुड़वाकर विकास के नाम पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “आस्था को व्यापार बना दिया गया है, गलियां और विरासत मिटाई जा रही हैं. मेले, त्योहार, आयोजन लोगों को जोड़ते हैं, लेकिन ये सरकार लोगों को दुखी करने पर तुली है.”

सरकारी आयोजनों पर सवाल: “आम महोत्सव में भी मैनेजमेंट फेल”

शिल्पग्राम में आयोजित तीन दिवसीय आम महोत्सव के अंतिम दिन मची अफरातफरी को लेकर भी अखिलेश ने सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “आम बांटने तक का मैनेजमेंट नहीं है इस सरकार में. अगर भगदड़ में कोई जान चली जाती, तो क्या सरकार जवाब देती?” उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसी भी कार्यक्रम को ठीक से आयोजित नहीं कर पा रही है.

“तालाबों, ट्रस्टों और पार्कों पर हो रहा कब्जा”

अखिलेश ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में खुलेआम अवैध काम हो रहे हैं. “संगी-साथी सब अवैध कामों में लगे हैं. पार्क, तालाब और ट्रस्टों तक पर कब्जा किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों की अनदेखी कर सत्ता में बैठे लोग सिर्फ लाभ कमाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel