Akhilesh Yadav News: भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने अब शिक्षा को हथियार बनाया है. भादर ब्लॉक के स्माइलपुर ग्रामसभा के रायपुर गांव में सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में एक पेड़ के नीचे “पीडीए पाठशाला” की शुरुआत हुई. यहां आसपास के गांवों से आए बच्चों को बैठाकर पढ़ाया गया.
अखिलेश यादव की अपील: “जहां स्कूल बंद हों, वहां समाजवादी बनाएं शिक्षा की टीम”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पढ़े-लिखे युवाओं और सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील की थी कि वे उन गांवों में “पीडीए पाठशाला” चलाएं जहां स्कूल या तो बंद हो चुके हैं या बदहाल हैं. उनका कहना है कि यही असली समाजवाद है गरीब बच्चों को शिक्षा देना.
“भाजपा शिक्षा व्यवस्था को कर रही बर्बाद” – अखिलेश का आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्राथमिक और बुनियादी शिक्षा को जानबूझकर खत्म करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी सरकार बनने पर बंद हुए स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा और उन्हें और बेहतर बनाया जाएगा.
समाजवादी आंदोलन को मिला शिक्षा का नया रूप
“पीडीए पाठशाला” न सिर्फ एक शैक्षिक पहल है बल्कि यह समाजवाद के मूल्यों को जमीन पर उतारने की कोशिश भी है. यह पहल दिखा रही है कि कैसे राजनीतिक विचारधारा को समाजसेवा से जोड़ा जा सकता है.