23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा में गरजे अखिलेश यादव: बोले– ऑपरेशन सिंदूर इंटेलिजेंस फेलियर, चीन हमारी जमीन और बाजार हड़प रहा

Akhilesh Yadav On Operation Sindoor: लोकसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने इसे इंटेलिजेंस फेलियर बताया और कहा कि चीन हमारी जमीन और बाजार हड़प रहा है. साथ ही आत्मनिर्भर भारत की नीति पर भी सवाल खड़े किए.

Akhilesh Yadav On Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो रही है, यही सरकार की सबसे बड़ी असफलता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब आजादी का अमृतकाल मनाया जा रहा है, तब विदेशी ताकतें युद्ध रुकवाने का श्रेय कैसे ले रही हैं?

‘ऑपरेशन सिंदूर दिखाता है इंटेलिजेंस फेलियर’

सपा प्रमुख ने ऑपरेशन को खुफिया एजेंसियों की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह इसका ढोल पीटा गया, वह भी निंदनीय है. उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान के पीछे कौन सी ताकत खड़ी है? चीन को उन्होंने पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा करार दिया.

‘चीन से खतरा ज्यादा, वह हमारी जमीन और बाजार हड़प रहा’

अखिलेश यादव ने कहा कि भारत को सबसे ज्यादा खतरा चीन से है. वह समय-समय पर न सिर्फ हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, बल्कि हमारा बाजार भी हड़पता जा रहा है. उन्होंने केंद्र से सवाल किया कि आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाली सरकार चीन पर क्यों निर्भर होती जा रही है?

‘सरकार बताए, क्या हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर चीन से बेहतर है?’

उन्होंने केंद्र से सवाल किया कि क्या भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर चीन से बेहतर है? अगर नहीं, तो आत्मनिर्भरता कैसे संभव होगी? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चीन से व्यापार कम करने की दिशा में ठोस फैसले लेने चाहिए.

‘सेना पर गर्व, लेकिन कराची और पीओके की बात कहां गई?’

सपा नेता ने सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेनाओं में है. लेकिन उन्होंने मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ चैनल ऑपरेशन के दौरान कराची और पीओके की बातें करने लगे थे — अब वो बातें कहां गईं?

‘ऑपरेशन महादेव पर भी उठाए सवाल’

अखिलेश यादव ने ऑपरेशन महादेव को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने पूछा कि जब सारे दल आपके साथ थे, तो फिर राजनीतिक लाभ की होड़ क्यों? साथ ही उन्होंने पूछा कि एनकाउंटर ठीक उसी दिन क्यों हुआ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel