24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akhilesh Yadav: राणा सांगा विवाद ने पकड़ा तूल, आज अखिलेश यादव की आगरा एंट्री में कार्यकर्ताओं की हुई भारी भीड़

अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा हिंसा के पीछे सरकार की फंडिंग है और ये इसलिए किया गया ताकि दिखाया जा सके कि राजपूत समाज उनके साथ है.आगरा में दलित समाज के दूल्हे को मारा गया। मारने वालों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई. प्रयागराज में दलित की निर्मम हत्या कर दी गई.

राजनीतिक हलचल काफी तेज है और इसकी आंच अब ताजनगरी आगरा तक पहुंच चुकी है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि यह सिर्फ एक ‘शिष्टाचार भेंट’ कही जा रही है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद जो बवाल मचा, उसने पूरे प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया. इसी को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आगरा स्थित आवास पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए.अब अखिलेश यादव का सुमन के समर्थन में आना एक मजबूत राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस-प्रशासन ने इस दौरे को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Screenshot 2025 0419. Imresizer 1
Akhilesh yadav: राणा सांगा विवाद ने पकड़ा तूल, आज अखिलेश यादव की आगरा एंट्री में कार्यकर्ताओं की हुई भारी भीड़ 3

संजय प्लेस में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त

शनिवार को संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स, जहां सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है, को छावनी में तब्दील कर दिया गया. हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई.कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में प्रवेश न कर सके, इसके लिए खास निगरानी रखी जा रही है. यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि वे बाहरी व्यक्तियों को घर के अंदर प्रवेश न दें.

डीसीपी सिटी सोनम कपूर ने बताया….

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. DMFD और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन खुद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मिले और स्पष्ट किया कि अखिलेश यादव सिर्फ मुलाकात के लिए आ रहे हैं, किसी तरह का प्रदर्शन या सभा नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel