23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambhal Jama Masjid Case: मस्जिद में मंदिर की खोज पर लगेगी मुहर या लगेगा ब्रेक, हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Sambhal Jama Masjid Case: फैसला दोपहर 2 बजे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल पीठ द्वारा सुनाया जाएगा। मामला मस्जिद कमेटी की ओर से दाखिल सिविल रिवीजन याचिका से जुड़ा है.

Sambhal Jama Masjid Case: इलाहाबाद हाई कोर्ट आज, 19 मई को संभल की शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद से जुड़ा अहम फैसला सुनाएगा. यह फैसला दोपहर 2 बजे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल पीठ द्वारा सुनाया जाएगा। मामला मस्जिद कमेटी की ओर से दाखिल सिविल रिवीजन याचिका से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने सिविल कोर्ट के सर्वे आदेश को चुनौती दी थी.

हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

मस्जिद कमेटी की ओर से दाखिल याचिका पर हाई कोर्ट में 13 मई को सुनवाई हुई थी. सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में मामले की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए सर्वे पर रोक की मांग की थी. आज आने वाला निर्णय यह तय करेगा कि मस्जिद परिसर में हरिहर मंदिर की खोज के लिए सर्वे किया जाएगा या नहीं.

यह भी पढ़ें- Viral Video: राकेश टिकैत देशद्रोही… सिर काटने वाले को 5 लाख का इनाम, जानें पूरा माजरा

यह भी पढ़ें- LPG Gas Price Today: आपके जिले में LPG सिलेंडर का दाम क्या है? देखें 19 मई का नया रेट कार्ड

सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत

मंदिर और मस्जिद दोनों पक्षों ने यह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगर फैसला पक्ष में नहीं आता, तो वे सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं. ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामले की संवेदनशीलता और कानूनी जटिलता और बढ़ सकती है. ऐसे में हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह दोनों पक्षों के आगे की दिशा तय करेगा.

सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को संभल के शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ें- अगले 24 घंटे यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम की मार से मिलेगी राहत

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel