23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AMU Holi Row: एएमयू में होली मिलन पर बवाल! करणी सेना का ऐलान, 10 मार्च को कैंपस में खेलेंगे होली

AMU Holi Row: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली मिलन समारोह पर बवाल छिड़ गया है. करणी सेना ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने होली मिलन समारोह करने से मना कर दिया है.

AMU Holi Row: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खिलाफ गुरुवार को करणी सेना सड़क पर उतर गई. करणी सेना का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होली मिलन समारोह करने से मना कर दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मिलन समारोह करने की इजाजत मांगी थी, जिसे एएमयू प्रशासन ने खारिज कर दिया. एएमयू प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी. कैंपस में कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी. विश्वविद्यालय पुरानी परंपरा पर ही कायम रहेगा. इसके खिलाफ अखिल भारतीय करणी सेना के सदस्यों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने 9 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी थी.

करणी सेना के अध्यक्ष ने क्या कहा

प्रदर्शन के बीच अखिल भारतीय करणी सेना के अध्यक्ष यानेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि एएमयू प्रशासन के इस फैसले से छात्रों में नाराजगी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन इजाजत नहीं देता है तो हम एएमयू में घुसकर छात्रों के साथ होली मनाएंगे. “एएमयू के कुछ छात्रों ने एएमयू प्रशासन से होली मिलन समारोह करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इससे इनकार कर दिया है. आज हमने पीएम को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि एएमयू में हिंदू छात्रों के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है. अगर इजाजत नहीं मिली तो 10 मार्च को हम एएमयू में घुसकर छात्रों के साथ होली मनाएंगे.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

छात्रों ने मांगी थी होली मिलन समारोह करने की इजाजत

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को वाइस चांसलर से आवेदन दिया था. छात्रों ने अपने आवेदन में एएमयू प्रशासन से 9 मार्च को यूनिवर्सिटी एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह मनाने की इजाजत मांगी थी. एएमयू प्रशासन ने आवेदन को खारिज कर दिया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि 25 फरवरी को एएमयू छात्रों ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर 9 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, अब तक हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई है.”

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा?

छात्रों के आवेदन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि “26 फरवरी को पांच छात्रों ने मुझे कुलपति को संबोधित एक हस्ताक्षरित पत्र दिया था, जिसमें वीसी से अनुरोध किया गया था कि वे उन्हें 9 मार्च को होली समारोह के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक स्थान दे. विश्वविद्यालय ने फैसला किया कि चूंकि पहले कभी ऐसी कोई विशेष अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए अब भी इसका पालन किया जाएगा. विश्वविद्यालय में छात्र अपने संबंधित विभागों और छात्रावास में होली मनाते हैं. विश्वविद्यालय किसी भी विशेष उत्सव के लिए अनुमति देने के पक्ष में नहीं है.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel