24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के समाप्त होते ही वीआईपी सड़क का हाल हुआ बदहाल

प्रयागराज महाकुंभ के समाप्त होते ही प्रयागराज की आई.आई. आई.टी वीआईपी सड़क धंसते नज़र आ रही है जिसको लेकर सवाल यह उठ रहा है कि क्या सड़क की गुणवत्ता को सही ढंग से जांचा परखा नहीं गया या सड़को को जल्दबाजी में......

प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने से ठीक पहले कुछ ही दिनों में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार विकास कार्य हो रहा था जिसके अंतर्गत कई सड़क का भी विस्तार एवं चौड़ीकरण हुआ था. बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ से जोड़ने के लिए एक खूबसूरत वीआईपी रोड का भी निर्माण हुआ था. जो कि सीधा एयरपोर्ट से आई आई आई टी रोड से होते हुए कालिंदीपुरम नए पुल से जोड़ता है.जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी बजट भी लगाया. लेकिन अब वहीं बात करें तो सड़कों का हाल अब बदहाल होते नज़र आ रहा है. सवाल यह उठता है कि क्या सड़कों का निर्माण जल्द बाजी में गलत ढंग से करवाया गया.या सड़क की गुणवत्ता को सही ढंग से सक्षम अधिकारियों ने जांचा परखा नहीं या सिर्फ इन सड़कों को 3 माह के ही लिए बनवाया गया था.ऊपर दिए गए फोटो में आप सभी साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से नई सड़क बीचों बीच धंसते नज़र आ रही है.इस सड़क से तमाम वीआईपी मोमेंट्स भी होते हैं एवं काफी लोगों कि आवाजाही भी होती है ऐसे में अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

कई जगह सौंदर्यीकरण को लेकर सड़को पर खूबसूरत लाइट भी लगाई गई थी.

प्रयागराज की सड़कों पर कुछ ऐसी खूबसूरत लाइटें लगाई गईं थीं जो कि प्रयागराज की खूबसूरती पर चार चांद लगाते नज़र आती थीं. लेकिन अब वहीं देखा जा सकता है कि महाकुंभ के समाप्त होते ही कुछ लाइटें ऐसी भी हैं जो अब जलना भी बंद हो गईं हैं. सवाल यह उठता है कि क्या इन लाइटों की देखभाल करने वाला प्रयागराज का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं है क्या अब ऐसे ही धीरे धीरे प्रयागराज की खूबसूरती कम होने लगेगी.

प्रयागराज नगर आयुक्त का कहना है कि…..
प्रयागराज नगर आयुक्त को जब इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई तो उन्होंने कहा कि इसको नोट कर लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel