Ayodhya Hospital News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या के नागरिकों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. रामनगरी के साहबगंज इलाके में अब एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 300 बेड की होगी. यह अस्पताल आम जनता के लिए न सिर्फ जीवनदायिनी साबित होगा, बल्कि अयोध्या के तीर्थ यात्रियों को भी तुरंत इलाज की सुविधा प्रदान करेगा.
सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की जगह होगा निर्माण
साहबगंज स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय, जो वर्षों से बंद पड़ा था, अब अपने नए स्वरूप में एक विशाल अस्पताल का रूप लेगा. इस पुराने अस्पताल को पूरी तरह तोड़कर रामपथ के उत्तर और दक्षिण दिशा में फैली जमीन पर नए अस्पताल का निर्माण होगा. यह निर्णय अयोध्या में तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए लिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके.
रामपथ पर मिलेगा रणनीतिक स्थान
यह नया अस्पताल रामपथ पर अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बीच स्थित होगा. यह स्थान विशेष रूप से इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां से अयोध्या के प्रमुख क्षेत्रों तक सरल और सीधा रास्ता है. चौक गुलाबबाड़ी जैसे प्रमुख स्थान के समीप होने के कारण यह क्षेत्र हाई ट्रैफिक और लोगों की पहुंच में रहेगा, जिससे आम नागरिकों और मरीजों को अस्पताल तक आने में कोई कठिनाई नहीं होगी.
आसपास के अस्पतालों से बेहतरीन कनेक्टिविटी
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के अनुसार, प्रस्तावित अस्पताल की लोकेशन शहर के अन्य प्रमुख अस्पतालों से बेहतरीन सड़क संपर्क में है. इसके मात्र 2.5 किलोमीटर के दायरे में जिला अस्पताल, 4 किलोमीटर की दूरी पर श्रीराम अस्पताल, 6 किलोमीटर पर अयोध्या मेडिकल कॉलेज और 5 किलोमीटर की दूरी पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थित है. इससे यह स्पष्ट होता है कि किसी भी गंभीर मरीज को रेफर करने या इलाज में सहयोग देने के लिए आसपास की चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर सहयोग मिलेगा.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
डीएम फुंडे ने बताया कि अस्पताल के निर्माण के लिए शासन स्तर पर फाइनल अप्रूवल भेज दिया गया है. जैसे ही अंतिम स्वीकृति मिलती है, सबसे पहले पुराने भवन को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा. इसके बाद निर्धारित डिजाइन के अनुसार निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अस्पताल का निर्माण तेजी से पूरा करने की योजना है ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके.
स्टाफ के लिए होगा अलग आवास
इस अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी. सीतापुर नेत्र अस्पताल की बची हुई भूमि पर एक ओर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा और दूसरी ओर डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए फ्लैट व क्वार्टर का निर्माण किया जाएगा. इससे स्टाफ की 24×7 उपलब्धता बनी रहेगी और इमरजेंसी सेवाओं में कोई बाधा नहीं आएगी.
अयोध्या को मिलेगा हेल्थकेयर का नया केंद्र
योगी सरकार का यह कदम अयोध्या को सिर्फ धार्मिक नगरी के रूप में नहीं, बल्कि एक विकसित और सुविधा संपन्न शहर के रूप में भी पहचान दिलाएगा. यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शहर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देगा, जिससे न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी बल्कि दूसरे जिलों से आने वाले मरीजों को भी इलाज के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा.