23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी की मौजूदगी में राम दरबार की हुई प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर में विराजे राम भगवान

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 जून को अपने 53वें जन्मदिन पर अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान के रूप में हिस्सा लिया।

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार, 5 जून को अपने 53वें जन्मदिन के अवसर पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए. साथ ही हनुमान गढ़ी के भी दर्शन किए. इस दौरान सीएम योगी की मौजूदगी में राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है.

मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना

सीएम योगी राम मंदिर के प्रथम तल पर बने राम दरबार की पूजा अर्चना की. मुख्य यजमान सीएम योगी की मौजूदगी में राम दरबार सहित 8 विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया. यह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में पूरा हुआ. इस दौरान 101 वैदिक आचार्य मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई. मंदिर परिसर जय श्री राम के नारे से गूंजा.

Ram Darbar
Ram darbar

भव्य पंडाल बनाया गया

राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना का कार्य अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है. इस पावन अवसर के लिए मंदिर परिसर में तैयारियां की गई है. एक सुसज्जित छोटा लेकिन भव्य पंडाल भी तैयार किया गया था.

यह भी पढ़ें- इस दिन से थमेगी बारिश, फिर लौटेगी उमस भरी गर्मी, यूपी में सताएगा तपता जून

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समारोह को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे और मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने पूरी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया है. मंदिर परिसर को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से सुरक्षित किया गया है. इसके अलावा, ATS, CISF, PAC और सिविल पुलिस के जवानों की टीमें तैनात की गई हैं. प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है, जिससे कार्यक्रम में कोई चूक न हो.

सीएम योगी मणिराम दास की छावनी जाएंगे, जहां वे महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में भी हिस्सा लेंगे. इसी दिन वे सरयू महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे.

‘सीएम योगी ने कलियुग में निभाई वशिष्ठ जी की भूमिका’

सरयू महोत्सव के आयोजक और आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रभु श्रीराम को टाट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान कराया है. उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में वशिष्ठ जी ने श्रीराम का राजतिलक किया था और अब कलियुग में योगी महाराज वही भूमिका निभा रहे हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel