27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम पथ पर नहीं बिकेगा शराब और मांस, इन विज्ञापनों पर भी लगी पाबंदी

Ayodhya News: अयोध्या नगर निगम प्रशासन ने प्रस्ताव पारित कर राम पथ के 14 किलोमीटर की सीमा में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या में नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नशीली खाद्य और पेय पदार्थों के साथ मांस की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगाने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसके बाद अब राम पथ के 14 किलोमीटर की सीमा में शराब और मांस की बिक्री नहीं हो पाएगी. दरअसल, इसी रास्ते पर राम मंदिर भी पड़ता है. ऐसे में किसी की धार्मिक भावना न भड़के इसी मकसद के साथ निगम ने यह फैसला लिया है.

इन चीजों पर लगी रोक

अयोध्या नगर निगम के फैसले के बाद अब राम पथ में शराब और मांस की बिक्री नहीं हो पाएगी. इसके अलावा, प्रशासन ने बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका, पान मसाला और इनरवियर के विज्ञापन भी रोक लगाई गई है. गौरतलब है कि अयोध्या के कई इलाकों में पहले से ही शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाई गई है. ऐसे में नगर निगम के इस प्रस्ताव के बाद से अब कुछ और इलाके भी प्रतिबंधित इलाके में शामिल हो जाएंगे.

कार्यकारी समिति ने पारित किया आदेश

इस मामले के लेकर नगर निगम मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या नगर निगम की कार्यकारी समिति में 12 पार्षद शामिल हैं, जिन्होंने शहर में धार्मिक भावनाओं को बनाए रखने के लिए यह प्रस्ताव पारित किया है. खास बात यह है कि इस प्रस्ताव में बीजेपी के मुस्लिम पार्षद सुल्तान अंसारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ‘गजवा-ए-हिंद’ का हवाला भी न बना सका मामला मजबूत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की वाड्रा के खिलाफ याचिका

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को… खून से चिट्ठी लिखकर डोनांल्ड ट्रंप से की बड़ी मांग

जानें कब से लागू होगा नियम?

राम पथ अयोध्या से सरयू तट तक फैला हुआ है, जिसमें 5 किलोमीटर का हिस्सा फैजाबाद शहर के अंतर्गत आता है और इस जगह मांस और शराब की बिक्री वाली कई दुकानें मौजूद हैं. इस प्रतिबंध को कब और कैसे लागू किया जाएगा, इस संबंध में नगर निगम जल्द ही प्रारुप तैयार करेगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel