23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम मंदिर में पूजा-पाठ के लिए नियुक्त होंगे नए पुजारी, 26 जून से आवेदन शुरू

Ayodhya Ram Mandir Vacancy: अयोध्या राम मंदिर में पूजा-पाठ के लिए नए पुजारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित अर्चकों को प्रशिक्षण, आवास, भोजन और मासिक छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

Ayodhya Ram Mandir Vacancy: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और परिसर के अन्य 14 मंदिरों में पूजा-अर्चना की व्यवस्था के लिए प्रशिक्षित पुजारियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और सभी देवालयों में प्राण-प्रतिष्ठा भी सम्पन्न हो चुकी है. ऐसे में विधि विधान से पूजा के लिए ट्रस्ट की तरफ से पुजारियों की जरूरत होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://sites.google.com/view/srjbm/home पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून, 2025 रखी गई है.

आवेदन की शर्तें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, आवेदन करने वालों के लिए कुछ आवश्यक शर्तें निर्धारित की गई हैं-

  • आवेदक की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा अनिवार्य है.
  • अयोध्या परिक्षेत्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
Ayodhya Ram Mandir Vacancy
Ayodhya ram mandir vacancy

प्रशिक्षण की सुविधाएं

चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह तक श्री रामानंदीय परंपरा के तहत दीक्षा दी जाएगी. इस दौरान भोजन, आवास और 2000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति ट्रस्ट की तरफ से प्रदान की जाएगी. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अर्चकों को मंदिर में नियुक्त किया जाएगा.

पहले चरण में 20 अर्चक हुए प्रशिक्षित

गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पहले चरण में 20 अर्चकों को 6 माह की गहन धार्मिक शिक्षा दी गई थी, जिनमें से 15 को मंदिर परिसर में नियुक्ति मिल चुकी है. अब द्वितीय चरण के लिए योग्य अर्चकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel