Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-10 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में मंगलवार को दोपहर ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. मोहल्ले के रहने वाले नीरज पांडेय ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही परिवार को निशाना बना डाला. पहले उसने अपनी मां चंद्रकला (55), फिर अपनी सात साल की बेटी शुभी और चार साल के बेटे संघर्ष को गोली मारी और अंत में खुद को भी गोली मार ली. घटना की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
तीन की मौत, मासूम बेटी की हालत गंभीर
इस खौफनाक वारदात में नीरज और उसकी मां की मौत मौके पर ही हो गई। नीरज के बेटे संघर्ष को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सात साल की शुभी को पेट में गोली लगी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. शुभी की हालत देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा है. परिवार में इस वक्त मातम का माहौल है और गांव में गहरी चुप्पी पसरी हुई है.
एक दिन पहले ही गांव पहुंचा था नीरज
नीरज पांडेय वाराणसी में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था और वहीं अपने परिवार के साथ रहता था. लेकिन एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर गांव लौट आई थी. नीरज भी सोमवार शाम वाराणसी से गांव पहुंचा था. परिजनों का कहना है कि मंगलवार दोपहर किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ, जिसके बाद नीरज ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया. पूरे मोहल्ले में घटना को लेकर लोग स्तब्ध हैं कि एक शांत दिखने वाला युवक ऐसा कैसे कर सकता है.
पुलिस ने पिस्टल की बरामद, जांच जारी
वारदात के बाद मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और चारों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से वह पिस्टल बरामद कर ली है जिससे गोली चलाई गई थी. फिलहाल पिस्टल के लाइसेंस और स्रोत की जांच की जा रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और घर से मिले अन्य सुरागों को कब्जे में लिया गया है. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
अधिकारी बोले – पारिवारिक विवाद और शराब बना वजह
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और शराब के नशे को इस वारदात की मुख्य वजह माना जा रहा है. नीरज लंबे समय से तनाव में था और कुछ समय से शराब का आदी भी हो गया था. मंगलवार को वह शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने यह भयावह कदम उठाया. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.