24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागपत में आशा वर्कर की सनसनीखेज हत्या: बोरी में मिला बिना कपड़ों के शव, रेप के बाद मर्डर की आशंका

UP Asha Murder Case: बागपत के बड़ौत में आशा वर्कर की बिना कपड़े की अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव बोरे में मिला, दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पति की तहरीर पर मौसेरे भाई पर केस दर्ज हुआ. पुलिस जांच में निजी संबंध की बात सामने आई है.

Baghpat Asha Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मीनगर कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में बोरी के अंदर बिना कपड़ों के अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान पास के गांव की रहने वाली एक आशा वर्कर के रूप में हुई है.

बोरे में बंद था बिना कपड़ों के शव, ग्रामीणों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

मृतका के शरीर पर गोली के निशान और जगह-जगह खरोंच के गहरे घाव पाए गए. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि मृतका के साथ जबरदस्ती की गई है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

परिजनों की तहरीर पर मौसेरे भाई पर हत्या का केस दर्ज

परिवार ने बताया कि आशा वर्कर शनिवार को बड़ौत आई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. तलाश के दौरान उसके शव की जानकारी मिली. आशा के पति ने अपने ही मौसेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सीओ बोले- व्यक्तिगत संबंध की भी हो सकती है बात, जांच जारी

बड़ौत क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह साफ हो सकेगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं. शुरुआती जांच में महिला और आरोपी के बीच निजी संबंधों की बात भी सामने आई है. पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है.

गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद से पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक कड़ा संदेश जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel