24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले काटा, फिर पकड़ा, सांप को बोरी में लेकर इमरजेंसी पहुंचा घायल युवक

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक को सांप ने काट लिया, तो वह सांप को बोरी में बंद कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गया. इमरजेंसी में जिंदा सांप देख डॉक्टर हैरान रह गए। युवक का इलाज जारी है और सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सांप ने काट लिया, तो वह सांप को पकड़कर बोरी में भरकर सीधे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंच गया. इस दौरान बोरी में सांप को देखकर डॉक्टर और अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए हैं और थोड़ी देर के लिए परिसर में अफरा तफरी मच गई. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खेत में काम करते वक्त सांप ने काटा

दरअसल, पूरा मामला बहराइच जिले के रिसिया थाना इलाके के समसा तरहर गांव की है, जहां 33 वर्षीय रंजीत खेत में काम कर रहा था, तभी उसे अचानक पैर में जलन महसूस हुई. पास ही देखा तो एक सांप नजर आया, जिसे लोगों की मदद से पकड़कर बोरी में बंद कर लिया गया. प्राथमिक उपचार के लिए रंजीत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक में पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले OBC आयोग को मिली मंजूरी, अब नहीं होगी आरक्षण में गड़बड़ी

इमरजेंसी में बोरी खोलकर दिखाया सांप

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में रंजीत जब पहुंचा तो वहां मौजूद डॉक्टरों को बोरी में बंद सांप दिखाया. यह देख डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कुछ समय के लिए हैरान रह गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

युवक खतरे से बाहर

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर राजेश सोनकर ने बताया कि रंजीत का इलाज शुरू कर दिया गया है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. सावधानी के तौर पर उसे 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा. बोरी में लाया गया सांप को बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel