Banda House Fire Incident: बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में आग लगा दी. यह आगजनी किसी दुर्घटना का नतीजा नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें एक मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा गया. बच्ची की उम्र मात्र दो साल है और वह गंभीर रूप से झुलस गई है.
चारपाई पर खेल रही थी बच्ची, जल गई मासूमियत
घटना के वक्त बच्ची अपने घर में चारपाई पर बैठकर खेल रही थी. इसी दौरान उसकी मां शालिनी ने अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर घर में आग लगा दी. आग इतनी भीषण थी कि घर के सामान के साथ-साथ वह चारपाई भी जल गई, जिस पर बच्ची खेल रही थी. आग की चपेट में आकर बच्ची बुरी तरह झुलस गई और उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई. उसे तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पति की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बच्ची के पिता देवपाल उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. जब वे वापस लौटे तो घर से धुआं उठता देख वे घबरा गए. उन्होंने शोर मचाया और गांववालों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी. देवपाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शालिनी का प्रेम संबंध दीपक नामक युवक से चल रहा था और उसी के साथ मिलकर उसने यह खौफनाक हरकत की. उन्होंने दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
आरोपित महिला गिरफ्तार, प्रेमी अभी भी फरार
एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने महिला शालिनी चौहान को नरैनी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हालांकि शालिनी का प्रेमी दीपक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ा जाएगा.
मासूम बच्ची की हालत गंभीर, चल रहा इलाज
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी पीड़ित वह मासूम बच्ची है, जो अपनी मां की इस भयावह साजिश का शिकार बन गई. झुलसी हुई बच्ची का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं. बच्ची को बचाने के लिए हर संभव चिकित्सकीय प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिससे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.