Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब हजारों श्रद्धालु सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक करने पहुंचे थे. मंदिर परिसर में जलाभिषेक के दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. यह तार टीन शेड पर गिरा, जिससे पूरे शेड में करंट फैल गया. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय भारी भीड़ मंदिर में मौजूद थी. करंट लगने की खबर फैलते ही वहां भगदड़ मच गई, और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे.
भगदड़ में दो की दर्दनाक मौत, 38 घायल
हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. भगदड़ और करंट की चपेट में आने से कुल 38 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें से लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य अज्ञात श्रद्धालु को त्रिवेदीगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों की हालत पहले से ही नाजुक थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया और मौके पर गमगीन माहौल बन गया.

कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर, अस्पतालों में भर्ती
घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया. त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी है, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे भी बड़े अस्पताल भेजा गया है. अस्पतालों में परिजनों की भीड़ लगी हुई है, और प्रशासन भी लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है.

बंदर की वजह से टूटा तार, मच गई भगदड़
स्थानीय चश्मदीदों ने दावा किया कि यह हादसा एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से हुआ. बंदर के अचानक कूदने से तार टूटकर नीचे गिरा और उसी के चलते शेड में करंट फैल गया. जब लोगों को करंट की भनक लगी, तो भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए एक-दूसरे पर चढ़ते-गिरते बाहर भागने लगे. कई महिलाएं और बुजुर्ग वहीं गिर गए, जिससे उनकी चोटें और भी गंभीर हो गईं.
मंदिर परिसर में अब हालात सामान्य, दर्शन-पूजन जारी
हालांकि हादसे के कुछ घंटों बाद प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मंदिर की बिजली सप्लाई काटकर स्थिति को नियंत्रित किया. मंदिर के अंदर भगदड़ और करंट से मची तबाही के बावजूद अब श्रद्धालु सामान्य रूप से दर्शन कर रहे हैं. लोग लाइन में लगकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. हादसे की जांच की जा रही है और अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि आगे इस तरह की घटना दोबारा न हो.