Bareilly Muslim Protest 2025: बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को जिला प्रशासन ने उनके घर में नजरबंद कर दिया. मौलाना शुक्रवार को अपने 10 समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी देने वाले थे. लेकिन प्रशासन ने उन्हें घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया.
पुलिस से नोकझोंक, समर्थकों का धरना
गिरफ्तारी के लिए घर से रवाना होने की कोशिश में मौलाना और उनके समर्थकों की पुलिस से कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद मौलाना घर के अंदर चले गए. इस कार्रवाई से नाराज उनके समर्थक सेठ दामोदर पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
दो किलोमीटर के दायरे में छावनी जैसी सुरक्षा
मौलाना के घर से कलेक्ट्रेट तक लगभग दो किलोमीटर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 500 से अधिक पुलिसकर्मी, दो कंपनी PAC, RAF, 30 इंस्पेक्टर, 100 सब-इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. साथ ही, छह CO, तीन ASP, ADM सिटी, ACM और तहसीलदार भी मौके पर मौजूद हैं. दरगाह आला हज़रत जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
“मुसलमान अमन चाहता है, लेकिन सुनवाई कहीं नहीं”
मौलाना तौकीर रजा ने नजरबंदी पर कहा “बजरंग दल जैसे संगठन मुसलमानों की लिंचिंग कर रहे हैं. सरकार 11 सालों से देश को लूट रही है. मुसलमान कभी कानून नहीं तोड़ता, वह तो देश में अमन चाहता है. लेकिन अब देश में कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही.”
“अब सुप्रीम कोर्ट भी सरकार के इशारे पर”
उन्होंने कहा कि अब न्यायपालिका भी सरकार के दबाव में है. सुप्रीम कोर्ट तक पर आरोप लगाते हुए मौलाना ने कहा कि हम इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जाएंगे क्योंकि इससे देश की बेइज्जती होगी. इसलिए गिरफ्तारी देना ही एकमात्र रास्ता है.
“बरेली से उठेगी गिरफ्तारी आंदोलन की लहर”
भावुक होकर मौलाना बोले “देश में मुसलमान खुद को बेबस महसूस कर रहे हैं. इस्लाम खुदकुशी की इजाजत नहीं देता, इसलिए हम गिरफ्तारी देंगे. मैं जेल चला जाऊंगा, लेकिन मुसलमान अब चुप नहीं बैठेगा. बरेली से उठी ये गिरफ्तारी की लहर देशभर में पहुंचेगी.”
हर दिन होंगी गिरफ्तारियां
मौलाना ने एलान किया कि आज से देशभर में रोज गिरफ्तारियां होंगी. उन्होंने दावा किया कि कल 72 लोग गिरफ्तारी देंगे और इस सिलसिले को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक मुस्लिम समाज के साथ हो रहे अन्याय को रोका नहीं जाता.
14 जून को की थी गिरफ्तारी की घोषणा
14 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना ने एलान किया था कि वे पुलिस के खिलाफ विरोधस्वरूप गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने कहा कि ईमानदार मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है और बजरंग दल जैसे संगठनों को खुली छूट दी जा रही है.
हैदरी दल का समर्थन, हिजाब विवाद पर बयान
मौलाना ने हैदरी दल का समर्थन करते हुए कहा कि वे हिजाब पहनने की सलाह देते हैं, जबकि बजरंग दल जैसे संगठन बहनों का हिजाब खींचते हैं. उन्होंने सवाल उठाया—”क्या हिजाब पहनने की नसीहत देना देशद्रोह है?”
सैयद मसूर गाजी पर टिप्पणी से नाराज
मौलाना ने सैयद मसूर गाजी को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत होती हैं और हालात बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
मौलाना तौकीर रजा कौन हैं?
मौलाना तौकीर रजा खां एक प्रमुख इस्लामी नेता हैं, जो इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद (IMC) के संस्थापक हैं. वे बरेलवी विचारधारा के जाने-माने प्रवक्ता हैं और आला हजरत की दरगाह से जुड़े हैं. सामाजिक व धार्मिक मुद्दों पर मुखर रहने वाले मौलाना तौकीर रजा कई बार मुस्लिम समाज के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. उनका प्रभाव विशेष रूप से उत्तर भारत के मुस्लिम समाज में देखा जाता है.