23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, ट्रक ने ड्राइवर को कुचला

बरेली में आज दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

जानकारी के अनुसार देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव अगरास निवासी अनुज कुमार (32 वर्ष) सुंदर की गौटिया गांव में स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन है. वह बाइक से अपने घर अगरास आ रहा था. इसी दौरान गन्ना उतार कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी. उसे गंभीर हालत पुलिस ने राहगीरों की मदद से में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान अनुज कुमार की मौत हो गई.

Also Read: वाराणसी के छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, देखें किसे मिला टिकट

इसके अलावा बरेली के सैटेलाइट से अखबार लेकर शाहजहांपुर जा रही गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, इलाज के दौरान शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव बाजपुर मकरबा निवासी करन लाल (30 वर्ष) की मौत हो गई. दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: UP Election 2022 : सीएम योगी बदायूं की इन विधानसभा में 11 को करेंगे जनसभा, बदल सकते हैं समीकरण

रिपोर्ट : मोहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel