23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी बोले- कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भारत के खिलाफ हिडेन एजेंडा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आंवला, बदायूं और आगरा लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) के प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस को उन्होंने कहा कि सत्ता नहीं है तो बिन पानी मछली जैसे तड़प रही है. वहीं सपा के लिए कहा कि इस परिवार में महाभारत के सभी पात्र मिल जाएंगे.

बरेली, बदायूं, एटा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बरेली की आंवला सीट से (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, बदायूं सीट से दुर्विजय सिंह शाक्य और एटा के जलेसर में आगरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि सपा परिवार में महाभारत के सभी पात्र मिल जाएंगे. सीएम योगी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके मेनिफेस्टो में देश के खिलाफ हिडेन एजेंडा छिपा हुआ है. कांग्रेस सत्ता से दूर रहकर बिन पानी मछली जैसी तड़प रही है.

सपा अखाड़ा सजने से पहले हार मान चुकी
बरेली की आंवला सीट (Lok Sabha Election 2024) के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को 60-65 वर्ष, सपा-बसपा ने प्रदेश में तीन से चार बार शासन किया. हम पूछना चाहते हैं कि देश के सामने पहचान, सुरक्षा का संकट पैदा करने वाले कौन हैं. देश को विकास से वंचित करने, भूखमरी से हुई मौतों का दोषी कौन है? अन्नदाता किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है, सपा-बसपा व कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की घातक नीति के कारण हुए दंगे, निर्दोषों की मौत और व्यापारियों के नुकसान का दोषी कौन है? भ्रष्टाचार के कारण भारत के बाधित विकास का दोषी कौन है? बेरोजगारी के कारण 2014 के पहले पलायन करने वाले नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ करने का दोषी कौन है. सीएम ने कहा कि परिवार के बाहर सपा की सोच नहीं है. सहारा जाति का लेंगे, लेकिन घूम-फिर कर परिवार में ही आएंगे. सपा परिवार में महाभारत के सभी पात्र मिल जाएंगे.

चाचा ने किया पलायन, भतीजे के पांव उखड़े
बदायूं के बिल्सी में सीएम योगी ने कहा कि सपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का मजाक बनाकर रख दिया है. बार बार अपने प्रत्याशियों को बदलना ये दिखाता है कि अखाड़ा सजने से पहले ही इन लोगों ने हार मान ली है. यहां से तो चाचा ने भी पलायन करना ठीक समझा और भतीजे के पांव भी पहले ही उखड़ चुके हैं. सपा ने यही काम शाहजहांपुर, रामपुर और मेरठ में भी किया है. कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये देश के खिलाफ हिडेन एजेंडे पर काम कर रही है. पहले के पीएम अयोध्या जाने से संकोच करते थे. मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जो अयोध्या में राम जन्मभूमि दर्शन को गये और रामलला को 500 साल बाद उनके भव्य मंदिर में विराजमान भी कर दिया.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel