24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटे को कंधों पर बिठा कर लाए थे जन्मदिन में, लौटते वक़्त टैंकर ने मां-बेटे को रौंद डाला… बाप की आंखों के सामने उजड़ गया संसार

Mother Son Road Accident: बरेली के भमोरा में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी महिला और उसके बेटे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसा जानकी प्रसाद की आंखों के सामने हुआ. चालक नशे में था, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Mother Son Road Accident: सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तोर निवासी जानकी प्रसाद शुक्रवार को अपनी पत्नी प्रीति (35 वर्ष) और 10 वर्षीय बेटे प्रशांत के साथ बिशारतगंज के गांव नूरपुर पहुंचे थे. वहां उनके साढू विजय पाल की जुड़वां बेटियों का जन्मदिन समारोह था. परिवार बेहद खुश था, और पूरा दिन हंसी-खुशी के बीच बीता. जानकी प्रसाद, जो एक साधारण किसान हैं, ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और रिश्तेदारों से मुलाकात की। किसी को अंदाजा नहीं था कि ये खुशी कुछ घंटों में मातम में बदल जाएगी. रात लगभग 9 बजे वे बाइक से वापस घर के लिए निकले.

सरदारनगर पुलिया के पास हुआ दर्दनाक हादसा

वापसी के दौरान भमोरा थाना क्षेत्र के कोनी मोड़ के पास जानकी प्रसाद ने अपनी बाइक एक मंदिर के पास रोकी, जहां भंडारा चल रहा था. उन्होंने कुछ समय के लिए रुकने का निर्णय लिया और लघुशंका के लिए खंती की ओर चले गए. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा बाइक के पास खड़े थे. लेकिन महज कुछ पलों में, एक तेज रफ्तार टैंकर पीछे से आया और उन्हें रौंदते हुए निकल गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग जब तक दौड़ते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जानकी प्रसाद की आंखों के सामने उजड़ गया घर

टैंकर की तेज आवाज सुनकर जानकी प्रसाद दौड़ते हुए बाहर आए, लेकिन जो उन्होंने देखा, उससे उनका पूरा वजूद हिल गया. उनकी पत्नी प्रीति और बेटा प्रशांत सड़क पर लहूलुहान पड़े थे. वे चीखते-चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़े और शवों से लिपटकर रोने लगे. लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन वह सदमे में थे. उन्होंने बार-बार यही कहा, “अगर मुझे पता होता तो कभी बाइक नहीं रोकता. मेरा बेटा तो अब नहीं रहा.”

नशे में धुत था टैंकर चालक, लोगों ने पकड़ लिया

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. पास में ही खड़ी एंबुलेंस का चालक और कई स्थानीय लोग दौड़े और करीब 200 मीटर दूर जाकर टैंकर को रोक लिया. उन्होंने ड्राइवर को पकड़कर मौके पर ही पीट दिया और फिर पुलिस को सूचित किया. भमोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में लिया. जांच में सामने आया कि चालक पूरी तरह से नशे में था और उसे वाहन चलाने की स्थिति में नहीं होना चाहिए था.

इकलौते बेटे को खोकर टूट गया पिता

जानकी प्रसाद ने बिलखते हुए कहा कि प्रशांत उनका इकलौता बेटा था, जो अभी कक्षा 4 में पढ़ता था. वह बेहद होशियार और शांत स्वभाव का था. प्रीति भी घर के कामों में हमेशा साथ देती थीं. अब उनकी जिंदगी में अंधेरा छा गया है. उनकी एक बेटी है, लेकिन बेटे के चले जाने से वह पूरी तरह टूट चुके हैं. उन्होंने कहा, “घर की खुशियां एक झटके में खत्म हो गईं. अब तो बस जीना एक बोझ बन गया है.”

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमॉर्टम, परिजनों में कोहराम

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही जानकी प्रसाद के गांव पस्तोर में मातम छा गया. रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और टैंकर को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर से पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel