24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीवार पर खून, सिर में चोट, लापता पत्नी-बेटी… सिपाही की मौत बनी पहेली!

Up Police Constable Death: बरेली के मढ़ीनाथ में सिपाही मुकेश त्यागी का खून से लथपथ शव मिला. सिर में गंभीर चोट थी. पत्नी और बेटी लापता हैं, फोन भी बंद आ रहा है. पुलिस हत्या या दुर्घटना दोनों एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Up Police Constable Death: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में किराए पर रहने वाले सिपाही मुकेश त्यागी का शव खून से लथपथ हालत में पाया गया. बुधवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे से दुर्गंध आ रही है और दरवाजा काफी देर से बंद है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था मुकेश का शव फर्श पर पड़ा था और सिर में गंभीर चोटें थीं. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुला लिया.

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ द्वितीय अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. फोरेंसिक यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने घर के अंदर से खून के नमूने, बाल, कपड़े और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए. दीवार पर खून के छींटे और फर्श पर जमा खून इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि मौत सामान्य नहीं थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.

पत्नी और बेटी लापता, फोन भी बंद

इस मामले को और भी संदिग्ध बनाने वाली बात यह है कि सिपाही मुकेश त्यागी की पत्नी और बेटी घटना के बाद से गायब हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार को सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर घर से चली गई थीं. घटना के बाद से उनका मोबाइल फोन भी बंद है. पुलिस उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है. मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि महिला और उसकी बेटी को तीन दिन पहले आखिरी बार देखा गया था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में उनकी भूमिका तो नहीं है, या फिर वे किसी खतरे में तो नहीं हैं.

कोतवाली से निलंबन के बाद पुलिस लाइन में थी तैनाती

मुकेश त्यागी संभल जिले के थाना चंदौसी के मारवाड़ीगंज सेंथल गेट के रहने वाले थे. वह 2011 बैच के सिपाही थे और पहले कोतवाली में तैनात थे. हालांकि, ड्यूटी पर शराब पीकर पहुंचने और अनुशासनहीनता के चलते उन्हें कोतवाली से निलंबित कर पुलिस लाइन में तैनात किया गया था. वह बरेली के मढ़ीनाथ क्षेत्र में एक किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे और चार जून से बिना सूचना के ड्यूटी पर भी नहीं आ रहे थे.

शराब की लत और घरेलू कलह से जूझ रहा था सिपाही

पुलिस की प्रारंभिक जांच और पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश को शराब पीने की बुरी लत थी. अक्सर नशे में घर आता और पत्नी से विवाद करता था. मंगलवार को भी उनका अपनी पत्नी से तीखा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी बेटी को लेकर चली गई थी. पुलिस इस बात की भी पुष्टि कर रही है कि क्या घटना के समय मुकेश अकेले थे या उनके साथ कोई और मौजूद था. मुकेश के खिलाफ पूर्व में भी विभागीय कार्रवाई हो चुकी थी और वह तनाव में चल रहे थे.

हत्या या दुर्घटना? जांच में उलझे कई सवाल

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुकेश के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और दीवार पर खून के धब्बे पाए गए हैं. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि संभवतः नशे की हालत में मुकेश दीवार से टकरा गए होंगे, लेकिन यह भी संभावना है कि उन्हें किसी ने धक्का दिया हो या फिर मारपीट के दौरान यह चोट लगी हो. पुलिस इन दोनों संभावनाओं को लेकर जांच कर रही है. साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डेटा से भी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.

दोस्तों के साथ झगड़े की भी आशंका, जल्द होगा खुलासा

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मुकेश का कुछ समय पहले दोस्तों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. ऐसे में यह संभावना भी जताई जा रही है कि कहीं किसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया. मुकेश के कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है. एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच की जा रही है. घटना की सच्चाई जल्द ही सामने लाई जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel