23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने झाड़ू चलाकर गंदगी हटाई, स्वच्छता कार्मिकों को किया सम्मानित

अलीगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत झाड़ू चला कर लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

अलीगढ़ : अलीगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत झाड़ू चलाकर लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि साफ जगह को कोई गंदा नहीं करता, जबकि गंदी जगह को सभी गंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा और अप्रिय वातावरण व स्थान पर साफ सफाई कर स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाना है. इसके साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में स्वच्छता कार्मिकों को सम्मानित किया. बेसिक शिक्षा मंत्री ने सुरक्षा बिहार में साफ सफाई कर कूड़ा करकट उठाया और स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ दिलाई.

महात्मा गांधी ने स्वच्छता को व्यवहार में सर्वोपरि रखा : मंत्री

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत कचरे और अप्रिय वातावरण के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रशासनिक, नगर निगम एवं पंचायतीराज के अधिकारियों के साथ सुरक्षा विहार में साफ सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को व्यवहार में सर्वोपरि रखा था. राष्ट्रपिता के विचारों को बातों से अधिक कार्य शैली में उतरने वाले भारत के प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए आज समूचे भारतवर्ष के नागरिक अपना योगदान दे रहे हैं.

Undefined
अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने झाड़ू चलाकर गंदगी हटाई, स्वच्छता कार्मिकों को किया सम्मानित 4
जिलाधिकारी ने झाडू लगाकर किया श्रमदान

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सामूहिक स्वच्छता करके गांधी जयन्ती के पूर्व स्वच्छांजलि दी. इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा भी झाडू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर साफ सफाई करके अपने गांव, शहर व कार्यालय को स्वच्छ, सुन्दर, स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करना है. इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के अतिरिक्त अन्य मजिस्ट्रेट व सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

Undefined
अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने झाड़ू चलाकर गंदगी हटाई, स्वच्छता कार्मिकों को किया सम्मानित 5
व्यापक साफ – सफाई का अभियान चलाया गया

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर एवं मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन पर शहर, निकाय, ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है. स्वच्छता अभियान में व्यापक जन भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट मेरा घर भी है और पब्लिक के आने का प्रमुख स्थान भी, यहां पर हुई व्यापक साफ-सफाई का कार्य प्रभाव पूरे जनपद पर पडना स्वाभाविक है. इसी नजरिए से कलेक्ट्रेट से एक घंटा श्रमदान कार्य का शुभारंभ किया गया है.

Also Read: अलीगढ़: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर डीएम ने शतायु मतदाताओं को किया सम्मानित, बोले- इनके कारण ही लोकतंत्र मजबूत लोग स्वचछता को अपना रहे हैं

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोग स्वच्छता को अपना रहे हैं, जिसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री की अगुवाई में प्रदेश के सभी ग्राम ओडीएफ हो गए हैं।.जनपद ओडीएफ प्लस प्लस की तरफ अग्रसर है. हम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 75 ग्राम पंचायतों में 5 ग्राम पंचायत का चयन अलीगढ़ से किया गया है ,जोकि अपने आप में अभूतपूर्व है. इससे स्पष्ट है कि जनपद में स्वच्छता के प्रति पर्याप्त जन जागरूकता है. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहे हैं.

Upcontributor
Upcontributor
UP Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel