BrahMos Missile: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने रविवार को रक्षा क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि हासिल की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया. यह यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्थापित की गई है, जहां अब विश्व की सबसे घातक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का निर्माण किया जाएगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
ब्रह्मोस मिसाइल के ताकत की झलक देखी होगी- सीएम योगी
सीएम योगी ने उद्घाटन कार्यक्रम में आतंकवाद को कुत्ते की पूंछ बताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी. अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए. पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी. जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते, आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा.
यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ की उड़ानें फिर शुरू, श्रीनगर फ्लाइट पर मौजूदा रोक
मेक इन इंडिया के तहत कॉरिडोर की हुई स्थापना
‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अंतर्गत डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की गई है. इस कॉरिडोर में ₹28,475 करोड़ का निवेश अनुमानित है. प्रदेश में कॉरिडोर के कुल 06 नोड्स हैं, जिसमें लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट एवं कानपुर शामिल है. लखनऊ नोड के लिए कुल 160.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित हुई है, जबकि ₹2,910 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं #UPCM श्री @myogiadityanath जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है।
— Government of UP (@UPGovt) May 11, 2025
‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अंतर्गत डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए उत्तर प्रदेश में डिफेंस… pic.twitter.com/a4uEAbqSqJ