23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहें 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा के शाही जामा मस्जिद में उस वक्त माहौल बिगड़ गया जब किसी ने मस्जिद के अंदर पशु मांस का टुकड़ा पैकेट में पैक कर के मस्जिद के अंदर रख दिया. उसके बाद धीरे धीरे अफरा तफरी का माहौल बनने लगा और लोग आरोपी को फांसी की सजा हो जैसे नारे बाज़ी करने लगे.

आगरा पुलिस ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर से पशु मांस बरामद होने के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे करीब 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उपायुक्त (शहर) सोनम कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी कि मस्जिद के अंदर मांस का टुकड़ा रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.इसके अलावा, जामा मस्जिद के बाहर उपद्रव करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सख्त करवाई की जा रही है.

प्रदर्शन में शामिल करीब 60 उपद्रवी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बृहस्पतिवार देर रात तब हुई जब शहर के मंटोला इलाके में स्थित जामा मस्जिद के अंदर कथित तौर पर नजरुद्दीन नामक व्यक्ति ने पशु मांस से भरा एक पैकेट रखा लेकिन यह मामला शुक्रवार को सुबह सामने आया, जिससे जुमे की नमाज से पहले इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज द्वारा जब देखा गया तब पता लगा नजरुद्दीन स्कूटी से मस्जिद में आते और जाने से पहले परिसर के अंदर पैकेट रखते हुए देखा गया. मामले की जांच जारी है शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी से अपील की गई और इलाके की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई थी.

मांस के पैकेट को जब्त कर लिया गया और तुरंत जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस कृत्य में इस्तेमाल हुई स्कूटी को स्थानीय मांस की दुकान के सामने खड़े देखा गया था. दुकानदार से बातचीत के बाद उन्हें आगरा के टीला नंदराम इलाके के रहने वाले आरोपी नजरुद्दीन का नाम पता चला. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार भी कर लिया गया और पुलिस अब इस बात की जांच में लगी है कि उसने अकेले ऐसा किया या उसके पीछे किसी और का भी हाथ था. अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, हम इस कृत्य के पीछे की मंशा और इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसमें और लोग शामिल तो नहीं. शुक्रवार की नमाज़ के तुरंत बाद, लोगों का एक समूह मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गया और आरोपित व्यक्ति के लिए फांसी की सज़ा की मांग करने लगा. धीरे धीरे माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. हालात को देखते हुए जामा मस्जिद और उसके आसपास की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में किसी भी तरह का माहौल न गड़बड़ हो उसके लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई.पुलिस अधिकारियों ने निवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का विनम्र आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel