24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Changur Baba: धर्मांतरण मामले की गूंज से दरगाह सूनी, नहीं हो पाया उर्स का आयोजन

Changur Baba: छांगुर बाबा का नाम आने के सामने जांच एजेंसिया तेजी से छानबीन में जुट गई हैं. रोजाना छांगुर बाबा के नए-नए राज सामने आ रहे हैं. जमालुद्दीन न सिर्फ यूपी बल्कि कई राज्यों में धर्मांतरण का जाल बिछाया था. जांच में बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग का मामला भी सामने आया है.

Changur Baba: बलरामपुर में चांद औलिया दरगाह पर लगने वाला उर्स इस साल नहीं हो पाया. इसकी वजह छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन है, क्योंकि यह दरगाहर छांगुर बाबा की कोठी के बगल में ही है और इस समय में धर्मांतरण मामले के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से उर्स के लिए इजाजत नहीं मिल पाई.

13 जुलाई को होना था उर्स का आयोजन

दरअसल, हर साल 13 जुलाई को चांद औलिया दरगाह पर उर्स का आयोजन किया जाता था. इस दौरान जलसे में देश के मशहूर शायर मुशायरे के लिए आते हैं. इस साल भी उर्स भी तैयारी हो रही है, जिसके लिए बैनर-होर्डिंग भी बनवाए गए थे. लेकिन छांगुर बाबा की वजह से पूरी तैयारी पर पानी फिर गया. जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण इस साल उर्स का आयोजन नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें- छात्रों के अभिभावकों के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे 1200 रुपये, जानें प्रक्रिया

यह भी पढ़ें- कांवड़ मार्गों पर QR कोड लगाने का मामला गरमाया, सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस

छांगुर बाबा की कोठी के बगल दरगाह

बलरामपुर जिले से लगभग 35 किलोमीटर दूर उतरौला इलाके में मधपुर गांव में चांद औलिया दरगाह स्थित है. इसी के बगल ही धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंट छांगुर बाबा की कोठी बनी हुई है. छांगुर बाबा का नाम आने के सामने जांच एजेंसिया तेजी से छानबीन में जुट गई हैं. रोजाना छांगुर बाबा के नए-नए राज सामने आ रहे हैं. जमालुद्दीन न सिर्फ यूपी बल्कि कई राज्यों में धर्मांतरण का जाल बिछाया था. जांच में बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग का मामला भी सामने आया है.

सुरक्षा कारणों का दिया गया हवाला

प्रशासन के मुताबिक, चांद औलिया दरगाह के उर्स बड़े पैमाने पर आयोजित होना था, इसके लिए इलाकों में होर्डिंग और बैनर भी लगाए जा चुके थे. इस उर्स में बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रशासन ने उर्स की अनुमति नहीं दी.

यह भी पढ़ें- शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, जल्द होगी खाली पदों पर भर्ती

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel