23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: मेधावी छात्रों को मिलेगा नकद इनाम, टैबलेट और सम्मान

Cm Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश सरकार 12 जून को लखनऊ में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटर के 166 टॉपर्स को ₹1 लाख, टैबलेट और मेडल देकर सम्मानित करेगी. जिलों में 1508 छात्रों को ₹21,000 की राशि मिलेगी. खेल और संस्कृत शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों का भी शिलान्यास होगा.

Cm Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक और सराहनीय पहल कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जून 2025 को लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में विभिन्न बोर्डों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करेंगे. यह आयोजन प्रदेश सरकार की छात्र-केंद्रित सोच और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधारों का प्रत्यक्ष प्रमाण है. इस सम्मान से न केवल प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी, बल्कि यह अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगा.

राज्य स्तरीय समारोह में 166 टॉपर्स को मिलेगा बड़ा सम्मान

राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में कुल 166 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख रुपये की नकद धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. इनमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड), उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर के टॉप 10-10 छात्र-छात्राएं शामिल किए गए हैं. खास बात यह है कि हर विद्यार्थी के साथ एक अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे यह कार्यक्रम और अधिक गरिमामय और प्रेरणादायक बन जाएगा.

हर जिले में होगा सम्मान समारोह, 1508 छात्रों को मिलेगा पुरस्कार

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ इसी दिन दोपहर बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे. इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों में 1508 मेधावी छात्रों, जिनमें 758 हाईस्कूल और 750 इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल होंगे, को 21,000 रुपये की नकद धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान का वितरण संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि या जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा, जिससे यह आयोजन प्रदेशव्यापी गौरव और उत्सव का रूप लेगा.

खेल प्रतिभाओं और संस्कृत शिक्षा को भी मिलेगा मंच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में न केवल शैक्षणिक क्षेत्र के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा. 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में उत्तर प्रदेश की ओर से स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को “मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार” से नवाज़ा जाएगा. इससे प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा मिलेगा.

संस्कृत शिक्षा और बालिका विद्यालयों के लिए होगा शिलान्यास

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय के नवीन भवनों का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही श्री काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, चकिया (चन्दौली) एवं श्री काशीराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, ज्ञानपिर (भदोही) के नवीन भवनों का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिनमें 100-बेड वाले छात्रावास की व्यवस्था भी शामिल है. यह कदम प्रदेश में पारंपरिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है.

बालिकाओं और कौशल विकास के लिए भी नई पहल

लखनऊ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जगत नारायण रोड और मलिहाबाद के नवीन भवनों का भी इस अवसर पर शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा, राज्य के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के कौशल विकास के लिए ‘ड्रीम लैब’ की स्थापना हेतु एक महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) भी साइन किया जाएगा. यह पहल छात्रों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने और तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी.

छात्रों के सपनों को उड़ान देने की दिशा में ऐतिहासिक आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करने का एक मंच है. इस आयोजन के माध्यम से योगी सरकार यह संदेश दे रही है कि मेहनत करने वाले छात्रों को पूरा सम्मान मिलेगा और उन्हें वह हर संसाधन मुहैया कराया जाएगा जिसकी उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel