23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पढ़ाई नहीं रुकेगी! छात्रों को मिलेगा यात्रा भत्ता, खाते में ट्रांसफर होगी धनराशि

CM Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के 8 जिलों के 146 राजकीय स्कूलों के 9वीं–12वीं के छात्रों को 6000 रुपये यात्रा भत्ता देगी. इससे 24 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा और ड्रॉपआउट दर कम करने में मदद मिलेगी.

CM Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है. बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से यात्रा भत्ता दिया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है, जिस पर योगी सरकार बहुत जल्द मुहर लगा सकती है.

इन जिलों के स्कूलों पर लागू होगी योजना

यह प्रस्ताव यूपी के 8 जिलों में लागू होगी, जिसमें झांसी, महोबा, जालौन, ललितपुर, सोनभद्र ,बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर शामिल है. इस दौरान सरकार इन जिलों के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 6 हजार रुपए यात्रा भत्ता मुहैया कराएगी. यह राशि सीधे स्टूडेंट्स या उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगा.

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश के इन 8 जिलों के राजकीय स्कूल 9वीं से 12वीं के वे स्टूडेंट्स, जो 5 किमी दूर साइकिल चलाकर स्कूल पढ़ने आते हैं, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी. ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार किया गए फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा. साथ ही ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापन भी कराना होगा.

योजना की तैयारी पूरी

पीएम श्री योजना के तहत कुल 8 जिलों के 146 राजकीय स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें पढ़ रहे कुल 24 हजार स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. इस योजना का मकसद स्टूडेंट्स रोजाना स्कूल आएं. शिक्षा विभाग का मानना है कि इस योजना से ड्रॉप आउट की समस्या और स्टूडेंट्स की उपस्थिति में सुधार आएगा. शिक्षा विभाग की तरफ से इस योजना की तैयारी पूरी कर ली गई है और यह योजना वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में ही लागू की जाएगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel