27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के अभिभावकों के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे 1200 रुपये, जानें प्रक्रिया

CM Yogi Gifts: सीएम योगी का निर्देश है कि यह काम पूरी तरह से पारदर्शी और तयशुदा समय पर किया जाए. ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा इस फैसले का लाभ कैसे लिया जा सकता है.

CM Yogi Gifts: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को स्कूली बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के स्टेशनरी और यूनिफार्म का पैसा डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजा जाएगा. सीएम योगी का निर्देश है कि यह काम पूरी तरह से पारदर्शी और तयशुदा समय पर किया जाए. ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा इस फैसले का लाभ कैसे लिया जा सकता है.

ऐसे मिलेगा पैसा

दरअसल, सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को सरकार 1200 रुपए देती है. ये रुपए बच्चों के लिए ड्रेस, जूते-मोजे, किताबें और स्टेशनरी जैसी जरूरतों के लिए होती है, जिसे सरकार डीबीटी के माध्यम से सीधे पेरेंट्स के खाते में भेजती है. इसका लाभ पाने के लिए बच्चों के दाखिले के समय ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया जाता है. इसके लिए पेरेंट्स के आधार कार्ड की जरूरत होती है. साथ ही अगर बच्चा नाबालिग है, तो उसका भी आधार कार्ड जॉइंट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कांवड़ मार्गों पर QR कोड लगाने का मामला गरमाया, सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस

यह भी पढ़ें- शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, जल्द होगी खाली पदों पर भर्ती

इन चीजों के लिए पैसे देती है सरकार

जानकारी के मुताबिक, पहले सरकार 1100 रुपए मुहैया कराती थी, जिसमें दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600, जूते-मोजे के लिए 125 रुपए, स्वेटर के लिए 200 रुपए और स्कूल बैग के लिए 170 रुपए दिए जाते थे, जिसमें 600 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए राज्य सरकार देती थी, लेकिन इसे 2022 में बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया गया था. जो 100 रुपए बढ़ाए गए हैं, उसमें 2 पेन, 2 शॉर्पनर, 2 पेंसिल, 4 कॉपियां और इरेजर ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, मचा हंगामा, देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel