23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी करेंगे अव्वल विकास खंडों को सम्मानित, मिलेगी 20 करोड़ की सौगात

CM Yogi Gifts: योगी सरकार की आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत 2024-25 की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है. टॉप 5 विकास खंडों को 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. जालौन, रामपुरा, देवकली, विष्णुपुरा और मड़िहान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में शामिल हैं.

CM Yogi Gifts: योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आकांक्षात्मक विकास खंड’ योजना के तहत साल 2024-25 की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 विकास खंडों को कुल 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इन विकास खंडों ने किया शानदार प्रदर्शन

नियोजन विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में निम्न विकास खंड टॉप पर रहे-

  • जालौन (जालौन)
  • रामपुरा (जालौन)
  • देवकली (गाजीपुर)
  • विष्णुपुरा (कुशीनगर)
  • मड़िहान (मिर्जापुर)

इन क्षेत्रों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक प्रगति जैसे प्रमुख मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है.

रैंकिंग के आधार पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

  • प्रथम स्थान- 2.5 करोड़ रुपये
  • दूसरा स्थान- 1.5 करोड़ रुपये
  • तीसरा स्थान- 1 करोड़ रुपये
  • चौथा एवं पांचवां स्थान- 50-50 लाख रुपये

दरअसल, सरकार का मानना है कि इससे अन्य विकास खंडों में स्वस्थ प्रतियोगिता बढ़ेगी और समग्र ग्रामीण विकास को गति मिलेगी.

स्वास्थ्य और शिक्षा में जालौन सबसे आगे

  • पहले स्थान पर- रामपुरा (जालौन)
  • दूसरे स्थान पर- खेसराहा (सिद्धार्थनगर)
  • तीसरे स्थान पर- जालौन विकास खंड

शिक्षा में भी जालौन और रामपुरा ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि देवकली (गाजीपुर) तीसरे स्थान पर रहा है.

कृषि, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास में भी बेहतरी

  • कृषि क्षेत्र में- विष्णुपुरा (कुशीनगर) शीर्ष पर
  • टांडा (अंबेडकरनगर) और संभल भी टॉप 3 में शामिल
  • बुनियादी ढांचे में- सैदनगर (रामपुर) अव्वल
  • सामाजिक विकास में- सैदनगर (रामपुर) पहले स्थान पर, पूरनपुर (पीलीभीत), मड़िहान (मिर्जापुर) और अन्य क्षेत्र भी बेहतर

इन विकास खंडों में विकास की धीमी गति

  • शुकुलबाजार (अमेठी)
  • गौरीबाजार (देवरिया)
  • निचलौल (महराजगंज)

सरकार ने संकेत दिया है कि इन क्षेत्रों में अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे और विकास कार्यों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

सरकार का उद्देश्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह योजना ग्रामीण विकास को मजबूती देने, सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और पिछड़े क्षेत्रों में तेजी से सुधार लाने के उद्देश्य से लागू की गई है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel