24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का हुआ लोकार्पण, योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को किया समर्पित

CM Yogi Inaugurate Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी है. 91.35 किमी लंबा यह फोरलेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ के सलारपुर तक जुड़ता है और भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है. यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी, बल्कि गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा को भी मात्र साढ़े तीन घंटे में संभव बनाएगी.

CM Yogi Inaugurate Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (20 जून) बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने एक्सप्रेसवे के दोनों छोर आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर आयोजित समारोहों में भाग लिया और जनसभाओं को संबोधित किया. यह परियोजना पूर्वांचल में कनेक्टिविटी और विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.

पूर्वांचल के विकास का नया द्वार

91.35 किलोमीटर लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूरी तरह से प्रवेश-नियंत्रित फोरलेन मार्ग है, जिसे भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. इसका निर्माण कार्य दो पैकेज में किया गया है, जिसमें एपको इंफ्राटेक और दिलीप बिल्डकॉन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने योगदान दिया है. इस परियोजना पर 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है.

लोगों को मिलेगी बेहतर रोड कनेक्टिविटी

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से अब गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा महज साढ़े तीन घंटे में पूरी हो सकेगी. स्थानीय स्तर पर भी यह मार्ग गोरखपुर के दक्षिणी क्षेत्रों (जैसे उरूवा, खजनी, बेलघाट) को बेहतर कनेक्टिविटी देगा, जिससे वहां के निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.

सुरक्षा और पर्यावरण का भी ध्यान

भगवानपुर टोल प्लाजा से मुख्यमंत्री ने यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस फ्लीट में 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन शामिल हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने हरिशंकरी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

निर्माण कर्मियों को दिया सम्मान

सीएम योगी ने दोनों लोकार्पण स्थलों पर कार्यरत निर्माण कंपनियों के कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने यूपीडा द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी का अवलोकन किया, जिसमें परियोजना की प्रगति और तकनीकी पहलुओं को दर्शाया गया था.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel