CM Yogi Reaction on Operation Sindoor: भारत ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाही मचा दी. भारतीय सेना द्वारा यह हमला ऑपरेशन सिंदूर के नाम से किया गया. इस दौरान मुद्रिके, बाघ, कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में मिसाइले दागी गई. जानकारी के मुताबिक, इसी ठिकाने से 15 दिन पहले आतंकी हमले की साजिश रची गई थी. इस हमले के बाद से देश और प्रदेश के बड़े-बडे़ नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसी बीच सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिएक्शन सामने आया है.
योगी का रिएक्शन आया सामने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर X पर पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ जय हिंद और जय हिंद की सेना लिखा.
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2025
जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z
डिप्टी सीएम केशव ने दी प्रतिक्रिया
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भारतीय सेना के शौर्य पर रिएक्ट किया. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर भारत माता की जय लिखा.
भारत माता की जय! 🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/yftFF4IdKs
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 6, 2025
विधानसभा अध्यक्ष महाना ने लिखा भारत माता की जय
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर जय हिन्द, भारत माता की जय लिखा.
जय हिंद!
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) May 6, 2025
भारत माता की जय! pic.twitter.com/ahzq3cwsP2
स्मृति ईरानी का सामने आया प्रतिक्रिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने भी भारत के एयर स्ट्राइक पर रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जय हिन्द की सेना.
जय हिंद की सेना! 🇮🇳 pic.twitter.com/wmyOFJbTtv
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2025