23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के पोस्टर से CM योगी की फोटो हटी , अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले-काम की तरह तस्वीर भी होनी थी गायब

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते नजर आ रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर तंज कसते हुए कहा कि.....

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर तंज कसा है. इस बार अखिलेश यादव ने यूपी पोस्टर से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर गायब होने को लेकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी जारी की है. और उन्होंने लिखा है कि काम की तरह इस पोस्टर से उनकी तस्वीर भी गायब है, अब उन्हें भी वापस चले जाना चाहिए. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियां बताने वाले एक पोस्टर को अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से साझा किया है.

इस पोस्टर में महाकुंभ में उमड़े करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और अयोध्या के भव्य राम मंदिर की तस्वीर में आठ नंबर की आकृति दिख रही है. इस तस्वीर में ऊपर की ओर अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर और नीचे पीएम मोदी की महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करते वक्त की तस्वीर नजर आ रही है, लेकिन इस पूरे पोस्टर में कहीं भी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. इसको लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा.अखिलेश यादव का तंज यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए एक और पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, भाजपा ‘झूठ का एक्सप्रेसवे’ है। अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में पिछले 8 सालों में सच में विकास हुआ है तो फिर हटाने की बात क्यों हो रही है? सच तो ये है कि भ्रष्टाचार के पैसे पर एकाधिकार के लिए भाजपा के अंदर एक हाईवे बनाया जा रहा है, जो लखनऊ से गोरखपुर तक जाता है.

1001113133
यूपी के पोस्टर से cm योगी की फोटो हटी , अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले-काम की तरह तस्वीर भी होनी थी गायब 3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel