Covid 19 Case: एक बार फिर दुनिया में कोविड-19 का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मई तक भारत में कोविड-19 के कुल 257 सक्रिय केस मिले हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को आगाह किया है.
बीजेपी की चूक लोगों के लिए साबित होती है जानलेवा
समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि खतरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतजामी की चूक फिर से न दोहराई जाए. बीजेपी की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है.
इस बार सजगता की और भी ज्यादा जरूरत
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कोविड-19 टीके की प्रभावशीलता पर संदेह जताते हुए यह भी कहा कि अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बांटें गये थे. इसीलिए इस बार सजगता की और भी ज्यादा जरूरत है. साथ ही यह भी कहा कि हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए, क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं. ऐसे में सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करें और जनता में कोरोना का भय न फैलने दें.
ख़तरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतज़ामी की चूक फिर से न दोहराई जाए। भाजपा की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है। अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2025