23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्धनग्न हालत में मिला आशा कार्यकर्ता का शव, दुष्कर्म की आशंका

Crime News: पुलिस को शव की जानकारी आपातकालीन सेवा के जरिए मिली, शव अलापुर क्षेत्र के खरखोली गांव के पास एक मक्का के खेत में मिला.

Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक 40 साल की आशा कार्यकर्ता का शव मक्के के खेत से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया. शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बलात्कार की आशंका जताई है.

टीकाकरण से लौटते समय लापता हुई थी महिला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश सिंह ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान हयातनगर गांव निवासी राजकुमारी के रूप में हुई है. वह सोमवार को टीकाकरण अभियान के तहत कुंदन नगला गांव गई थीं. शाम को उन्हें आखिरी बार एक एएनएम के साथ स्कूटी पर अपने गांव लौटते हुए देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता थीं.

यह भी पढ़ें- ससुर संग फरार हुई महिला, पति ने रखा इनाम, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”

खेत में मिला शव

पुलिस को शव की जानकारी आपातकालीन सेवा के जरिए मिली, शव अलापुर क्षेत्र के खरखोली गांव के पास एक मक्का के खेत में मिला. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जमीन विवाद से जुड़ सकता है मामला

एसएसपी ने बताया कि राजकुमारी के पति राघवेंद्र जाटव से उसके तीन बच्चे हैं. वहीं, राजकुमारी का गांव के ही दो लोगों से 1.5 बीघा जमीन को लेकर दीवानी अदालत में मामला चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद से मामला जुड़ा हो सकता है.

चार टीमें जांच में लगी

एसएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच और निगरानी इकाई सहित चार टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel