27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंत्र विद्या की सनक में मासूम की बलि! पुलिसकर्मी समेत चार गिरफ्तार, शव बहाया सरयू में

Deoria Crime: देवरिया में तंत्र-मंत्र की सनक में 9 साल के मासूम आरुष की बलि चढ़ा दी गई. आरोपी दो सगे फूफा, जिनमें एक यूपी पुलिस का सिपाही भी है, तांत्रिक की बातों में आए. हत्या के बाद शव सरयू नदी में बहाया गया, जिसकी तलाश जारी है.

Deoria Crime: देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव में 9 साल के मासूम आरुष की हत्या ने सनसनी फैला दी. बीते 28 जुलाई से लापता आरुष का राज तब खुला जब पुलिस जांच में तंत्र-मंत्र से जुड़ी एक खौफनाक साजिश सामने आई.

बलि देने की योजना: तांत्रिक ने कहा था – बच्चे की जान से खुलेगा भाग्य

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक आरुष के दो सगे फूफाओं ने एक तांत्रिक की बातों में आकर उसकी बलि देने की साजिश रची. बताया गया कि तांत्रिक ने दावा किया था कि मासूम की बलि देने से उनकी किस्मत खुल जाएगी.

आरोपियों में यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल

इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों में एक यूपी पुलिस का सिपाही नीरज भी शामिल है, जो मृतक का सगा फूफा है. साथ ही नीरज का भाई धीरज, तांत्रिक दिनेश और एक अन्य युवक सुधीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शव को नदी में बहाया, अब भी जारी है तलाश

हत्या के बाद मासूम आरुष के शव को सरयू नदी में बहा दिया गया. पुलिस लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक शव नहीं मिल सका है.

कैसे हुई निर्मम हत्या?

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले बच्चे का अपहरण किया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी बलि दी. इसके बाद शव को बोरे में डालकर नदी में फेंक दिया गया.

पुलिस कप्तान बोले – जोड़े जा रहे हैं सारे सबूत

देवरिया एसपी का कहना है कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से लेकर नदी के किनारे तक के साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. जल्द ही शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel