DGP Rajeev Krishna: ईद-उल-अजहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी शनिवार को पूरे राज्य के लिए सुरक्षा से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी द्वारा गुरुवार शाम जारी इन निर्देशों के तहत प्रदेश की पुलिस ने सभी जिलों में एहतियाती कदम, सामुदायिक सहभागिता और सख्त निगरानी को प्राथमिकता देते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं.
नई परंपराओं पर रोक
पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे त्यौहार रजिस्टर की गहन समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न हो. खासतौर पर कुर्बानी से जुड़ी नई परंपराओं पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश हैं.
यह भी पढ़ें- Lucknow Encounter : ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी, तड़के 4 बजे एनकाउंटर में दरिंदा ढेर
यह भी पढ़ें- पक्षियों के लिए पानी, बच्चों के लिए रंग – UPMRC ने मेट्रो को बनाया पर्यावरण जागरूकता का मंच!
शांति समिति की सक्रियता
शांति और समन्वय बनाए रखने के लिए सभी जिलों में शांति समितियों, धार्मिक नेताओं और प्रमुख नागरिकों के साथ बैठकें की गई हैं. इन बैठकों में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नागर सुरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे.
प्रतिबंधित कुर्बानी पर रोक और अवशेषों का निपटान
डीजीपी ने साफ किया है कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुर्बानी के बाद अवशेषों के उचित निपटान को लेकर नगर निगम और अन्य विभागों को आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस बल की तैनाती और स्थल चिन्हित
प्रदेश भर में त्यौहार से जुड़े संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है. जोन और सेक्टर योजना के तहत राज पत्रित अधिकारियों की देखरेख में अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और होमगार्ड्स को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.
यह भी पढ़ें- ताजमहल से राममंदिर तक एक ही पत्थर की चमक का सफर, जानिए ऐसे अजूबे पत्थर के बारे में!
डीजीपी की अपील
डीजीपी राजीव कृष्ण ने जनता से अपील की है कि वह त्यौहार को शांति, आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए मनाएं. पुलिस प्रशासन हर स्थिति के लिए तैयार है और किसी भी गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.