24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनंजय सिंह को मिली राहत या साजिश हुई कामयाब? 15 साल पुराने डबल मर्डर केस से बरी!

Dhananjay Singh Murder Case: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर के बेलांव में 2010 के दोहरे हत्याकांड में कोर्ट ने 15 साल बाद बरी कर दिया. ठेकेदारी रंजिश में हुई हत्या के मामले में कुल चार आरोपी थे. धनंजय ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और न्यायपालिका का आभार जताया.

Dhananjay Singh Murder Case: जौनपुर जिले के केराकत के बेलांव गांव में वर्ष 2010 में हुए बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. यह फैसला करीब 15 वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आया है.

क्या था पूरा मामला

1 अप्रैल 2010 की सुबह करीब 5:15 बजे बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में ठेकेदारी की रंजिश को वजह माना था और तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह के अलावा आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह और सुनीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी.

गवाहों के बयान और कोर्ट की कार्यवाही

इस केस में कुल 20 गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिन्हें एडीजीसी लाल बहादुर पाल ने परीक्षित कराया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया. धनंजय सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीतिक रंजिश के चलते फंसाया गया था.

धनंजय सिंह का बयान: “मुझे न्यायपालिका पर था भरोसा”

निर्णय आने के बाद धनंजय सिंह ने कहा….

“मुझे पहले से भरोसा था कि न्यायपालिका से मुझे न्याय मिलेगा. यह एक राजनीतिक द्वेष से प्रेरित मामला था, जिसमें मुझे फंसाया गया. मुझे पार्टी से निष्कासित किया गया, जिले में आने पर धारा 144 लगा दी गई. आज वही मामला खत्म हुआ. मैं न्यायपालिका का आभार व्यक्त करता हूं कि 15 वर्षों बाद मुझे न्याय मिला.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel