27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छांगुर बाबा के नेटवर्क पर ईडी का शिकंजा, 106 करोड़ की विदेशी फंडिंग का खुलासा

Changur Baba: अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में 106 करोड़ की विदेशी फंडिंग और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. ईडी और यूपी एटीएस इस रैकेट की फंडिंग और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं.

Changur Baba: अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. बीते दिन बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में ईडी की टीम ने देर शाम तक ताजुद्दीन कॉम्प्लेक्स सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें ED को कई अहम दस्तावेज मिले हैं.

नसरीन के नाम पर खोला गया बुटीक

ईडी को कॉम्प्लेक्स में स्थित ‘अशवी बुटीक’ से कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जो जलालुद्दीन और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि यह बुटीक करीब 6 साल पहले नसरीन के नाम पर खोला गया था और इसकी जमीन मलिक नामक व्यक्ति से खरीदी गई थी.

106 करोड़ की विदेशी फंडिंग का सुराग

ईडी की जांच में सामने आया है कि जलालुद्दीन और उसके गिरोह के करीब 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये जमा किए गए, जिनमें ज्यादातर धनराशि पश्चिम एशिया से हवाला के जरिए भेजी गई. एजेंसी को शक है कि यह पैसा धर्मांतरण के लिए प्रयोग किया गया.

जलालुद्दीन, जिसे करीमुल्ला शाह के नाम से भी जाना जाता है, ने एक संगठित नेटवर्क खड़ा किया था जो कि चांद औलिया दरगाह परिसर से संचालित हो रहा था. यहां वह विदेशी नागरिकों की मौजूदगी में नियमित तौर पर धार्मिक सभाएं आयोजित करता था.

अवैध गतिविधियों का केंद्र बना ताजुद्दीन कॉम्प्लेक्स

ईडी की 12 घंटे से ज्यादा चली छापेमारी में ताजुद्दीन कॉम्प्लेक्स में मौजूद मध्यपुर कोठी के सभी बंद कमरों की तलाशी ली गई. अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि जलालुद्दीन और उसके साथियों ने इतनी बड़ी संपत्ति कहां से और कैसे अर्जित की.

गहराई से जांच कर रही है यूपी एटीएस

उप्र एटीएस ने हाल ही में जलालुद्दीन, उसके बेटे महबूब, साथी नवीन उर्फ जमालुद्दीन और सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ईडी अब इस गिरोह की फंडिंग, संपत्तियों और विदेशी संपर्कों की गहराई से जांच कर रही है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel