23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी सरकार का बड़ा ऐलान: क्या आपके खाते में भी आ रहे हैं 5 लाख रुपये? देखें पूरी लिस्ट!

Farmer Compensation Up: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना' के तहत 11,690 किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जून को अंबेडकरनगर से 562 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में ट्रांसफर करेंगे.

Farmer Compensation Up: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जून को प्रदेश के 11,690 किसानों के परिजनों को ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. यह सहायता सीधे आश्रितों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकार की ओर से कुल 562 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह योजना उन किसानों के लिए है जिनकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई या वे दिव्यांग हो गए.

अंबेडकरनगर से सीएम करेंगे योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बड़ी योजना का शुभारंभ अंबेडकरनगर जनपद से करेंगे. अपने दौरे के दौरान वे किसानों के परिजनों को यह राहत राशि सौंपेंगे. इस मौके पर सीएम योगी द्वारा जनपद के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा. योजना के तहत सरकार किसानों के परिवारों को संकट की घड़ी में आर्थिक संबल देने की दिशा में कार्य कर रही है.

क्या है ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’?

इस योजना के तहत किसी किसान की खेत में या अन्य किसी कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाने या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में उनके परिजनों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र से जुड़े परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना से विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत मिलती है.

विकास कार्यों के लिए 1184 करोड़ की सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर जनपद में 194 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए 1184 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह निवेश जिले के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

सीएम योगी का ट्वीट: “हजारों परिवारों को मिलेगा सहारा”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा -:

“‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के अंतर्गत, जनपद अंबेडकरनगर में हजारों परिवारों को संबल प्रदान करते हुए सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि किसान और उनका परिवार हर संकट में अकेला नहीं रहेगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel