24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी गाना ना बजने पर बारातियों में हुई मारपीट,एक की मौत

यूपी के बाराबंकी में हैदरगढ़ के भिखारा गांव में शनिवार रात एक बरात आई जहां बारातियों में आपस में गाने को लेकर विवाद होने लगा फिर विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक को इतना पीट दिया गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे पास स्थित अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने जांच कर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर करदिया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

यूपी के बाराबंकी जिले में एक युवक को बेरहमी से इतना मारा-पीटा गया. जिससे युवक की मौत हो गई.मार-पीट की वजह डीजे पर डांस को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है. बताया गया कि हैदरगढ़ थाना अंतर्गत भिखारा ग्राम में शनिवार कि रात आई एक बारात में डीजे पर डांस करने के दौरान बराती पक्ष के युवक आपस में लड़ गए. उनके बीच आपस में जमकर मारपीट हुई.मारपीट इतनी बढ़ गई कि इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे तुरंत पास स्थित आनंद फाइनेंस सीएफसी हैदरगढ़ पहुंचाया.जहां डाक्टरों द्वारा जांच कर हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. उपचार चलने के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया.

बारातियों के बीच शुरू हुई थी कहासुनी

युवक की मौत की खबर पुलिस और उसके परिवार वालों को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेचरुआ ग्राम निवासी कबीर दास के पुत्र रामसेवक का विवाह था जिसमें उसकी बरात शनिवार की रात हैदरगढ़ थाना अंतर्गत भिखरा गांव गई थी. डीजे पर डांस करने के दौरान बरातियों में आपस में विवाद शुरू हो गया. कुछ ही देर में देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मारपीट शुरू हो गई एक पक्ष ने बरात गए गोकुल (20) पुत्र शिवराम निवासी ग्राम पेचरुआ थाना लोनी कटरा निवासी को जमकर इतना पीट दिया जिससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज़ के दौरान युवक की हुई मौत

मारपीट में युवक को इतना पीटा गया कि घायल युवक अचेत हो गया. युवक के बेहोश होते ही वहां अफरातफरी मच गई. लोगों ने उसे पास स्थित तुरंत इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर सीएचसी के डॉक्टर ने उसे तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. युवक की हालत बेहद गंभीर स्थित में थी. युवक की इलाज चलने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. हैदरगढ़ पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शादी में उपस्थित लोगों के बयान दर्ज किए. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच कर आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel