Ghazipur Triple Murder: गाजीपुर के डिलिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 35 वर्षीय अभय ने मामूली ज़मीन विवाद के चलते अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने रविवार सुबह मां जमुनी देवी (65), पिता शिवराम यादव (70) और बहन कुसुम (35) पर कुल्हाड़ी से हमला कर तीनों को मौत के घाट उतार दिया.
चीख-पुकार के बीच भागा हत्यारा, पुलिस कर रही तलाश
पड़ोसियों ने बताया कि झगड़े के दौरान घर से चीख-पुकार सुनाई दी. जब वे लोग दौड़कर पहुंचे तो अभय भाग गया था. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एसपी डॉ. ईरज राजा समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. माैके से एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है.
जमीन के बंटवारे से नाराज़ था बेटा
बताया गया कि शिवराम यादव ने एक महीने पहले बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन कर दी थी. इसी बात से अभय नाराज़ चल रहा था. पहले भी घर में इसको लेकर बहस होती रही थी। रविवार को कहासुनी के बाद उसने तीनों पर हमला कर दिया.
बेटी की टूटी ज़िंदगी बनी हत्या की वजह
कुसुम की पहली शादी 15 साल पहले हुई थी लेकिन उसका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. दूसरी शादी के बाद भी वह मायके लौट आई थी और माता-पिता के साथ रहने लगी थी. भाई अभय को यह बात कभी पसंद नहीं आई. यही नाराज़गी उसकी दरिंदगी में बदल गई.
पुलिस जांच में जुटी, हत्यारे की तलाश जारी
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी अभय फरार है और उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.