23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gonda Encounter: 1 लाख के इनामी बदमाश का खात्मा, पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Gonda Encounter: गिरफ्तारी के डर से बदमाश ने पुलिस की टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली SHO की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. इसी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश सोनू को मार गिराया.

Gonda Encounter: उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के सिलसिले में बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार देर रात 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया. दरअसल, अपराधी को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन गिरफ्तारी के डर से बदमाश ने पुलिस की टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली SHO की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. इसी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश सोनू को मार गिराया.

बदमाश पर दर्ज थे 40 मुकदमे

पुलिस और एसओजी की टीम से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से जब सोनू उर्फ भुर्रे पासी जमीन पर गिर गया, तो पुलिस ने बदमाश को नजदीकी अस्पताल ले गए. इस दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक 1 लाख के इनामी बदमाश के खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, अपहरण और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! परस्पर तबादलों की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी टाइमलाइन

यह भी पढ़ें- Summer Holidays: गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से बंद हो जाएगा स्कूल

चोरी के दौरन एक शख्स उतारा था मौत के घाट

दरअसल, इनामी बदमाश सोनू उर्फ ने 24 अप्रैल को गोंडा के बेगमगंज इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद से पुलिस बदमाश के तलाश में जुट गई थी. आरोपी को पकड़ने के लिए खूफिया तंत्र बिछाया गया था. इसी बीच बीती रात मुखबिर से सूचना बेगमगंज थाना इलाके में पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. लेकिन सोनू पुलिस पर गोलियां बरसाने लगा. इस दौरान मुठभेड़ में उस पर गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कारतूस और तमंचा बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- अगले 5 दिनों तक 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतवानी, वज्रपात और तेज हवाओं का येलो अलर्ट

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel