23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gonda News: ‘जिलाध्यक्ष मेरे पिता समान…’ महिला ने वायरल वीडियो के पीछे की बताई कहानी, देखें वीडियो

Gonda News: वायरल वीडियो के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया है. नेता से 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.

Gonda News: गोंडा बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से जुड़ा कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले ने रविवार को नया मोड़ ले लिया. वायरल वीडियो में खुद को मौजूद बताने वाली एक महिला ने छपिया थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने तहरीर में कहा है कि जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, उसमें वह भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ नजर आ रही हैं. महिला का आरोप है कि इस वीडियो को कुछ अज्ञात लोगों ने राजनीतिक दुर्भावना से वायरल किया है, जिससे उसे और भाजपा नेता को बदनाम किया जा सके.

महिला ने वीडियो के पीछे की बताई कहानी

वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने स्पष्ट किया कि तबीयत सही नहीं लग रही थी तो मैंने बीजेपी जिलाध्यक्ष को फोन कर मदद मांगी थी. उन्होंने मुझे रेलवे स्टेशन से पार्टी दफ्तर लेकर आए थे. इस दौरान जब मैं सीढ़ियां चढ़ने लगी तो हील वाली सैंडल की वजह से मेरा पैर फिसल गया. ऐसे में जिलाध्यक्ष ने मुझे पकड़ लिया और गिरने से बचाया. इतना ही नहीं महिला ने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पिता तुल्य बताया. वो बड़े भाई के समान हैं. नेता से पारिवारिक संबंध हैं. वायरल वीडियो को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने कहा कि इस वीडियो से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है.

जिलाध्यक्ष ने दी थी सफाई

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया था कि महिला पार्टी की एक्टिव महिला सदस्य हैं. चक्कर आने पर महिला को सहारा दे रहा था. लेकिन कुछ लोग राजनीतिक द्वेष की भावना को रखते हुए वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें- महिला कार्यकर्ता संग वायरल वीडियो में फंसे बीजेपी नेता, पार्टी ने मांगा जवाब, देखें Video

यह भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर से दहला उत्तर प्रदेश, परिवार के तीन लोगों की मौत, इलाके में दहशत

बीजेपी ने 7 दिनों के भीतर मांगा स्पष्टीकरण

हालांकि, वायरल वीडियो के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया है. नेता से 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. महामंत्री का कहना है कि जिलाध्यक्ष के इस आचरण से पार्टी की छवि पर खराब प्रभाव पड़ा है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिखरा NDA का कुनबा! सीएम योगी के साथी ने अकेले लड़ने का किया ऐलान

Gonda News
Gonda news: 'जिलाध्यक्ष मेरे पिता समान... ' महिला ने वायरल वीडियो के पीछे की बताई कहानी, देखें वीडियो 3
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel