GORAKHPUR NEWS: गोरखपुर के गोला इलाके के लकुड़ी गांव एक परिवार की खुशियों को उस वक्त गहरा झटका लगा जब बहन की शादी से महज चार दिन पहले दो भाइयों ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैला गई. मृतकों की मां ने जानकारी देते हुए जो वजह बताई, वह और भी चौंकाने वाली है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि सत्यम (18) और संदीप(25) नामक दो सगे भाइयों ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों भाइयों की बहन की शादी चार दिन बाद होने वाली थी, घर में शादी को लेकर खरीददारी चालू थी और परिवार लड़की की शादी के पूरी तैयारी में जुटा हुआ था. इसी बीच यह हृदयविदारक झकझोर देने वाला हादसा हो गया.
मां ने बिलखते हुए बताया?
मृतकों की मां ने बताया कि दोनों बेटे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे. शादी के खर्चों को लेकर घर में काफी आर्थिक तंगी चल रही थी, जिससे दोनों भाई बेहद परेशान थे. मां के अनुसार, बेटों को यह चिंता अंदर ही अंदर खाए जा रही थी कि कहीं उनकी वजह से बहन की शादी पर कोई असर न पड़े जिससे हमारी बहन को कोई तकलीफ हो.
परिवार और पड़ोसियों से पुलिस की पूछताछ जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि सामने आई है. पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिवार वालों और आस-पड़ोस से पूछताछ जारी है.
गांव में पसरा मातम
इस दुखद घटना के बाद गांव और गांव के आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग इस बात को लेकर स्तब्ध हैं कि जिस घर में चार दिन बाद शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहीं अब मातम पसरा हुआ है. गांववाले परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं. समाज को आईना दिखाती
यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव युवा जीवन को निगल रहा है. ऐसी घटनाएं समाज के लिए चेतावनी हैं कि मानसिक स्वास्थ्य और परिवारिक संवाद को कितना महत्व देना जरूरी है.