26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: गोरखपुर में चौकी इंचार्ज ने हवाला के 50 लाख रुपये हड़पे, निलंबित, घर से 44 लाख बरामद

गोरखपुर (Gorakhpur News) पुलिस के एक दारोगा ने खाकी को दागदार कर दिया. चेकिंग के दौरान बरामद हवाला के रुपये में से बड़ी रकम उसने हड़प ली और व्यापारी को एनकाउंटर की धमकी देकर भगा दिया.

गोरखपुर: गोरखपुर की बेनीगंज (Gorakhpur News) चौकी इंचार्ज आलोक सिंह को हवाला (Hawala Money) के 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने एक व्यापारी को हवाला के 85 लाख रुपये के साथ पकड़ा था. इतने रुपये देखकर कर दारोगा आलोक सिंह की नीयत बिगड़ गई. उसने 50 लाख रुपये खुद रख लिए और 35 लाख रुपए देकर व्यापारी को भगा दिया. जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसने एनकाउंटर की धमकी भी दी. इस मामले की चर्चा जब एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए, उसके आवास पर छापेमारी की. पुलिस को दरोगा के घर से 44 लाख बरामद हुए.

नौतनवा जा रहा था रुपये देने
बताया जा रहा है कि (Gorakhpur News) हवाला के धंधे से जुड़ा एक व्यापारी देवरिया से 85 लाख रुपये लेकर नौतनवा में किसी को देने निकला था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो व्यापारी को जांच के लिए रोक लिया गया. कार से रुपये बरामद होने पर दरोगा ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दिए बिना 50 लाख रुपये रोकर व्यापारी को छोड़ दिया. जब इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो पूछताछ शुरू हो गई. दारोगा आलोक सिंह ने अधिकारियों को बताया कि व्यापारी को छोड़ने के लिए किसी प्रभावी व्यक्ति का फोन आया था. इसीलिए किसी अधिकारी को जानकारी नहीं दी गई. 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में आलोक सिंह सही जानकारी नहीं दे पाया.

घर से बरामद हुए 44 लाख रुपये
रुपये बरामदगी के लिए दारोगा के घर पर छापेमारी की गई तो 44 लाख रुपये बरामद हुए. इसके बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं एसएसपी का कहना है कि चौकी प्रभारी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है. हवाला के रुपये लेने और आरोपी को छोड़ने के मामले की जांच की जा रही है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel