27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी का राम विरोधियों पर करारा प्रहार: “जो राम का विरोध करेगा, उसकी दुर्गति तय है”

Gorakhpur News: गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "जो राम का विरोध करेगा, उसकी दुर्गति तय है." उन्होंने जन शिकायतों पर त्वरित समाधान का भरोसा दिलाते हुए अतिक्रमण और इलाज से जुड़ी समस्याओं पर सख्त निर्देश दिए.

Gorakhpur News: गुरुवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ओर जहां जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के आदेश दिए, वहीं दूसरी ओर उन्होंने विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश था सरकार हर व्यक्ति के साथ खड़ी है, और राम विरोधियों को देश में जगह नहीं.

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन, 200 से अधिक लोगों से की मुलाकात

गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मंच पर बैठे और एक-एक फरियादी से मुलाकात की. लगभग 200 से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी व्यथा रखी. इनमें बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और ग्रामीण नागरिक शामिल थे. मुख्यमंत्री ने सभी की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए. लोगों ने जमीन पर कब्जे, पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता, सरकारी योजनाओं से वंचित रहने जैसी शिकायतें कीं. मुख्यमंत्री का व्यवहार बेहद सहज और सहानुभूतिपूर्ण रहा, जिससे जनता में भरोसा और मजबूत हुआ.

भूमि विवाद और अतिक्रमण पर सख्त रुख, अधिकारियों को दिए निर्देश

कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद और अवैध कब्जों से संबंधित थीं. कुछ महिलाओं ने रोते हुए बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा. मुख्यमंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को फौरन जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जमीन संबंधी विवादों का निस्तारण जल्द से जल्द हो और पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे.

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मिलेगा त्वरित आर्थिक सहयोग

कई फरियादी ऐसे भी थे जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और आर्थिक सहायता की गुहार लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार किसी भी मरीज को धन के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहने देगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि हर ऐसे मरीज की चिकित्सा की लागत का तत्काल अनुमान तैयार किया जाए और मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत मदद पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा, “जीवन की रक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी देरी अस्वीकार्य होगी.”

“राम विरोधियों की दुर्गति तय”, समाजवादी पार्टी पर योगी का तीखा हमला

जनता दर्शन कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब उस मार्ग से भटक चुकी है जिस पर डॉ. राममनोहर लोहिया ने उसे चलाया था। उन्होंने कहा, “लोहिया ने रामायण मेला की परंपरा शुरू की थी, लेकिन आज उनकी पार्टी उन्हीं राम भक्तों पर गोलियां चलवाती है. ये लोग प्रभु श्रीराम का विरोध करते हैं. और जो राम का विरोध करेगा, उसकी दुर्गति निश्चित है.”
योगी ने आगे कहा कि भारत का धर्म एक ही है सनातन धर्म, और इसे कोई मिटा नहीं सकता. यह बयान राजनीतिक रूप से न केवल तीखा था, बल्कि जनता के बीच धार्मिक आस्था को केंद्र में रखते हुए एक बड़ा संदेश भी था.

“समस्या कोई भी हो, समाधान हर हाल में होगा” – मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर परेशान न हो. प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद के साथ है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतों का समाधान परिणामोन्मुखी, संवेदनशील और समयबद्ध होना चाहिए. अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर जनता को बार-बार चक्कर काटने पड़े, तो उस जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
जनता दर्शन में आई महिलाएं मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से बेहद प्रभावित दिखीं और उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उनकी समस्याओं का समाधान जरूर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel