23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक और नगदी बरामद

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूटी गई एक बाइक और नगदी बरामद हुई है

Gorakhpur News: एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने नकली पिस्टल दिखाकर लूट लिया. पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों का मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना उरुवा थाना क्षेत्र के नराईचपार मोड़ की है.

दरअसल, असिलाभार गांव निवासी चंदन उर्फ गुड्डू चंद सुल्तानी गांव से दूध लेकर साइकिल से घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर रोका लिया. बदमाशों ने युवक से नकदी समेत उसकी चेन भी लूट ली. इस बीच भागते समय आरोपियों का मोबाइल गिर गया.

मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से लुटेरों का मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल से जानकारियां इकट्ठा की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तरैना तिराहे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Gorakhpur News: योगी के शहर में ‘पुलिस’ का खौफ, महाराजगंज के व्यापारी से 1.50 लाख की ठगी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगहा थाना क्षेत्र के नरौहा गांव निवासी जयगोविंद निषाद और किशन निषाद के रूप में हुई है. दोनों आरोपी एक ही गांव के निवासी है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से एक वाहन जब्त किया. इसके अलावा आरोपियों के पास से 1600 रुपए भी बरामद हुए हैं.

Also Read: Gorakhpur News: दोस्त के घर दावत खाने गया था युवक, अगले दिन पंखे से लटका मिला शव

इनपुट : अभिषेक कुमार पांडेय

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel