26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में पुलिस ने 2 जहर खुरानों को किया गिरफ्तार, हैदराबाद के यात्री से की थी लूट

गोरखपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जहर खुरानों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने घर ले जाने के लिए गाड़ी बुक कर यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम दिया था.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) से घर ले जाने के लिए गाड़ी बुक कर यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो जहर खुरानों को कार समेत कैंट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह दोनों जहर खुरान सिद्धार्थनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार बीते 29 जनवरी की रात हैदराबाद से आए यात्री ने देवरिया जाने के लिए गाड़ी को बुक किया था. देवरिया ले जाते समय रास्ते में ही उस यात्री के साथ जहर खुरानों ने लूटपाट की थी और यह लूटपाट करने से पहले जहर खुरानों ने उस यात्री को चाय में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया था. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से लूट के 60 हजार और नशीला पाउडर बरामद किया है.

क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव बिंद ने खुलासा करते हुए बताया कि देवरिया, रुद्रपुर के महेशपुर गांव निवासी सदाबृक्ष तिवारी 29 जनवरी को हैदराबाद से गोरखपुर रात में पहुंचे. उन्होंने अपने घर जाने के लिए स्टेशन के बाहर कार लेकर खड़े दोनों युवकों से गाड़ी बुक करने की बात की. दोनों युवकों ने इन्हें गाड़ी बुक करने के बाद गाड़ी में बैठाया और चाय पिलाने के बहाने इनके चाय में नशीला पदार्थ डाल दिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने इनके जेब में रखे रुपए और समान ले लिए और इन्हें कैंट थाना क्षेत्र के गौतम गुरुंग चौराहे पर उतार कर फरार हो गए. होश में आने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके जेब में रखे 20 हजार रुपये निकाले थे और उनके एटीएम से 40 हजार उनके खाते से निकाले गए थे. उन आरोपियों ने एटीएम से 27 हजार का तेल भी गोरखनाथ क्षेत्र के किसी पेट्रोल टंकी से भरवाया था. उन्होंने पुलिस को गाड़ी का नंबर 4445 बताया था. पुलिस सर्विस लांस और सीसीटीवी  फुटेज की मदद से इन बदमाशों को सरदार तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की ओर से पूछताछ में इनकी पहचान सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया निवासी नंदलाल शर्मा और सिद्धार्थनगर के बासी निवासी रामकृपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 60 हजार और घटना में इस्तेमाल कार बरामद किया है. पुलिस की ओर से कड़ाई से पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि यह लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक वारदात को अंजाम देते हैं. ये आरोपित एक जिले में घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में चले जाते हैं. यह बदमाश जिले में एक से दो सप्ताह तक होटल लेकर रहते हैं. पुलिस की ओर से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली में टेंपो चलाने का काम करते थे और वहीं इन लोगों ने जहर खुरानी का प्रशिक्षण लिया था.

रिपोर्टर –  कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel